ETV Bharat / entertainment

WATCH: क्रिस गेल के 'लुट पुट गया' की कोरियोग्राफी के कायल हुए SRK, बोले- यूनिवर्स बॉस Hits - डंकी के गाने पर क्रिस गेल का डांस

सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में क्रिकेटर क्रिस गेल के एक वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जो 'डंकी' के गाने 'लुट पुट गया' पर डांस करते दिख रहे हैं. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 11:03 PM IST

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म डंकी के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से तीन गाने रिलीज किया है, जिस पर काफी सारे रील्स बन रहे हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 'डंकी' का गाना 'लुट पुट गाया' की कोरियोग्राफी की है. क्रिकेटर के इस कोरियोग्राफी की तारीफ खुद किंग खान ने भी की है. जवान स्टार ने क्रिकेटर का वीडियो साझा करते हुए उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शाहरुख खान ने एक्स पर क्रिस गिल का वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'और यूनिवर्स बॉस इसे पार्क से बाहर निकालते हुए. केवल जैसे वह कर सकते हैं. धन्यवाद थैंक्यू माय मैन क्रिस गिल. हम मिलेंगे और 'लुट पुट गया' पर एक साथ डांस करेंगे.'

  • And the universe boss hits it out of the park… only like he can!!! Thank u my man @henrygayle… we will meet up and do the Lutt Putt Gaya dance together soon sometime ha ha https://t.co/0Ii6B0GX6H

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 14, 2023 ]" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ]"> ]

क्रिस गिल का यह वीडियो शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब पेज ने साझा किया है. वीडियो में क्रिकेटर को एक लड़की के साथ 'लुट पुट गया' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उनका ये डांस उनके भारतीय फैंस को काफी पसंद आया है.

शाहरुख खान यह साल काफी शानदार रहा है. कोरोना काल के बाद वे पठान और जवान के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की है. उनकी दोनों फिल्मों ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं अब किंग खान राजकुमार हिरानी के निर्देशित फिल्म 'डंकी' की रिलीज के लिए उत्सुक हैं, जहां उन्हें पहली बार तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जाएगा. फिल्म में विक्की कौशाल को एक कैमियो में भी शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म डंकी के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से तीन गाने रिलीज किया है, जिस पर काफी सारे रील्स बन रहे हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 'डंकी' का गाना 'लुट पुट गाया' की कोरियोग्राफी की है. क्रिकेटर के इस कोरियोग्राफी की तारीफ खुद किंग खान ने भी की है. जवान स्टार ने क्रिकेटर का वीडियो साझा करते हुए उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शाहरुख खान ने एक्स पर क्रिस गिल का वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'और यूनिवर्स बॉस इसे पार्क से बाहर निकालते हुए. केवल जैसे वह कर सकते हैं. धन्यवाद थैंक्यू माय मैन क्रिस गिल. हम मिलेंगे और 'लुट पुट गया' पर एक साथ डांस करेंगे.'

  • And the universe boss hits it out of the park… only like he can!!! Thank u my man @henrygayle… we will meet up and do the Lutt Putt Gaya dance together soon sometime ha ha https://t.co/0Ii6B0GX6H

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 14, 2023 ]" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ]"> ]

क्रिस गिल का यह वीडियो शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब पेज ने साझा किया है. वीडियो में क्रिकेटर को एक लड़की के साथ 'लुट पुट गया' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उनका ये डांस उनके भारतीय फैंस को काफी पसंद आया है.

शाहरुख खान यह साल काफी शानदार रहा है. कोरोना काल के बाद वे पठान और जवान के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की है. उनकी दोनों फिल्मों ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं अब किंग खान राजकुमार हिरानी के निर्देशित फिल्म 'डंकी' की रिलीज के लिए उत्सुक हैं, जहां उन्हें पहली बार तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जाएगा. फिल्म में विक्की कौशाल को एक कैमियो में भी शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.