हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान बहुत जल्द फिल्मों की दुनिया में उतरने वाली हैं. सुहाना खान फिल्ममेकर जोया अख्तर की सीरीज 'द आर्चीज' से दुनिया के सामने एक्टिंग करती दिखेंगी. सुहाना भी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं. गौरतलब है कि हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट में सुहाना खान अपनी मां गौरी खान के साथ पहुंची थीं. यहां, सुहाना खान फुल कॉन्फिडेंस में नजर आईं. वहीं, इस इवेंट से गौरी खान ने सुहाना खान के इंटरव्यू का अब एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर शाहरुख खान ने रिएक्शन दिया है. शाहरुख खान का कहना है कि बेटी का यह वीडियो देख उन्हें उनके पुराने दिन याद आ गए हैं.
बेटी पर शाहरुख खान को हुआ गर्व
दरअसल, गौरी खान ने बेटी सुहाना खान का जो हालिया इंटरव्यू ट्विटर पर शेयर किया है, उसके साथ गौरी ने लिखा है, 'मैंने शाहरुख संग जो पहला इवेंट अटैंड किया था, वो भी एक बुक लॉन्च इवेंट था, लाइफ फुल सर्कल में लौट रही है'. गौरी खान के इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा है, हां, तुमने सही कहा, हमारे बच्चे भी लाइफ के इस फुल सर्कल को पूरा करने में मददगार साबित हो रहे हैं, तुमनें तीनों बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा और परवरिश दी, अपनी जगह का ज्ञान देने के साथ उन्हें प्यार बांटना भी सिखाया, लेकिन सुहाना को डिंपल मुझसे मिले हैं, जो उसने इवेंट में बहुत अच्छे से बनाए रखा है'.
बता दें, शाहरुख खान के दो बेटे बेटों को बीच सुहाना खान इकलौती बेटी हैं. शाहरुख और सुहाना की बॉन्डिंग समय-समय पर फैंस को दिखती रहती है. वहीं, बात करें शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की तो बता दें, फिल्म जवान (7 सितंबर) और डंकी (क्रिसमस 2023) मौजूदा साल में रिलीज के लिए तैयार खड़ी हैं.