मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान बादशाह और किंग खान समेत कई कई शानदार टाइटल्स को अपने नाम कर चुके हैं और इस बात में कोई भी शक नहीं है कि फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इतजार करते हैं. 'पठान', 'जवान', 'डंकी' के साथ ही लगातार कई हिट फिल्में देने वाले शाहरुख खान ने अपने प्राइवेट लाइफ के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कई हैरत में डाल देने वाली बातें भी कही.
रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान हर इवेंट और पार्टीज में शामिल होते हैं मगर उन्होंने प्रमोशनल प्रोग्राम्स को छोड़कर पिछले पांच वर्षों में कोई भी मीडिया इंटरव्यू नहीं दिया है. इस बीच किंग खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार और उनके समस्याओं के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान शाहरुख खान ने पिछले कुछ वर्षों में उनके परिवार द्वारा झेले गए कठिन समय और उससे सीखे गए सबक के बारे में भी खुलकर बात की. 'जवान' एक्टर ने कहा कि 'पिछले 4-5 साल मेरे और मेरे परिवार के लिए थोड़े कठिन रहे हैं. मेरी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और जानकार लोग मेरे करियर को खत्म बताने में लगे थे.
शाहरुख खान ने आगे कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर कुछ परेशान करने वाली अप्रिय बातें भी हुईं, जिससे मुझे यह सबक मिला कि 'चुप रहो, शांत रहो और गरिमा के साथ कड़ी मेहनत करो. शाहरुख खान ने साल 2021 में एक कथित ड्रग मामले में आर्यन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए अपने फिल्मी अंदाज में कहा कि अचानक कहीं से, कोई भी आपकी लाइफ में आकर उसपर हमला कर सकता है. लेकिन यह समय आपको बताता है कि आपको आशावादी, खुश, ईमानदार बनने की जरूरत है और जो भी आप कर रहे हैं उसे जारी रखना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि यह एक गंदा कथानक है, यह वह कहानी नहीं है जिसे आप जी रहे हैं और 100 प्रतिशत कहानी का अंत नहीं है, क्योंकि किसी ने मुझसे कहीं कहा था कि जिंदगी में भी फिल्मों की तरह, अंत में दुख ठीक हो जाता है और अगर ठीक न हो तो अंत नहीं है...पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.
किंग खान ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि मैं उन पर विश्वास करता हूं. क्योंकि मेरा मानना है कि अच्छाई से अच्छाई ही जन्म लेती है. ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के सूखे को खत्म करने वाले वर्सेटाइल एक्टर ने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं यहां मौजूद सभी लोगों और टीवी पर मुझे देखने वाले लोगों को धन्यवाद देता हूं. इस वर्ष आप में से बहुत से लोग मेरी फिल्में देखने आएं, हो सकता है कि आपमें से कुछ को वे पसंद न आयीं हों. लेकिन अंदर से मैं जानता हूं कि आप मेरा और मेरे परिवार का समर्थन करने आए हैं. मैं आपको प्रणाम करता हूं और, मेरे परिवार, मेरे बच्चों, मेरे प्रियजनों को खुशी देने के लिए, मुझे एक बार फिर स्टार बनाने के लिए धन्यवाद.