हैदराबाद : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर मच अवेटेड पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म की ट्रेलर डेट का एलान हुआ है, जो 15 जून को रिलीज होने जा रहा है. आलिया भट्ट ने फिल्म की ट्रेलर डेट का एलान कर एक टीजर भी साझा किया था. इस टीजर में रणबीर और आलिया भट्ट समेत फिल्म की लीड स्टारकास्ट का लुक सामने आ गया है. इस टीजर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर शोर मच रहा है.
क्योंकि इस टीजर में सभी किरदारों के लुक सामने लाए गए...लेकिन एक किरदार जिसकी सिर्फ पीठ दिखाई गई है..उसका चेहरा नहीं दिखाया है. पता हैं क्यों...क्योंकि वह फिल्म में गेस्ट रोल में चौंकाने वाला एंट्री सीन है और यह एंट्री किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की है.
-
From the Body posture, this definitely looks like #ShahRukhKhan to me in #Bhramastra. pic.twitter.com/4mIOF0TpIb
— F. (@thatsrkstan) May 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">From the Body posture, this definitely looks like #ShahRukhKhan to me in #Bhramastra. pic.twitter.com/4mIOF0TpIb
— F. (@thatsrkstan) May 31, 2022From the Body posture, this definitely looks like #ShahRukhKhan to me in #Bhramastra. pic.twitter.com/4mIOF0TpIb
— F. (@thatsrkstan) May 31, 2022
बता दें, 'ब्रह्मास्त्र' की शरुआती शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा था कि एक्टर का फिल्म में कैमियो होगा. अब सोशल मीडिया पर फैंस ने जब इस टीजर को देखा तो उन्होंने दावा किया है यह शाहरुख खान है. इस टीजर में बड़े बाल और हाथ में त्रिशुल लिए इस किरदार को दिखाया गया है.
-
Is this #ShahRukhKhan𓀠 in #Brahmastra ? 🤔 pic.twitter.com/TWGpo3Sx4x
— Aavishkaar (@aavishhkar) May 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Is this #ShahRukhKhan𓀠 in #Brahmastra ? 🤔 pic.twitter.com/TWGpo3Sx4x
— Aavishkaar (@aavishhkar) May 31, 2022Is this #ShahRukhKhan𓀠 in #Brahmastra ? 🤔 pic.twitter.com/TWGpo3Sx4x
— Aavishkaar (@aavishhkar) May 31, 2022
फैंस वीडियो शेयर कर रहे हैं कि इस सीन में उनकी चाल और स्टाइल से पता चलता है कि यह वाकई में शाहरुख खान हैं. अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हल्ला हो रहा है.
अब सोचने वाली बात यह है कि जब टीजर में सभी चेहरे दिखाए गए...तो इस किरदार का चेहरा क्यों नहीं दिखाया. बता दें, शाहरुख अपनी इस अदा के लिए जाने जाते हैं. वह अपना रोल और एंट्री सबसे हटकर रखते हैं.
टीजर में अमिताभ बच्चन, साउथ एक्टर नागार्जुन और मौनी रॉय का भी लुक सामने आ चुका है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ट्रेलर में हो सकता है खुलासा
बता दें, 15 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. हो सकता है कि 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में फैंस को शाहरुख खान की बैक नहीं बल्कि फ्रंट झलक देखने को मिल जाए.
ये भी पढे़ं : केके का कल मुंबई में अंतिम संस्कार, CM ममता बनर्जी ने दी सिंगर को श्रद्धांजलि