मुंबई : शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने आखिरकार खुलासा कर ही दिया कि वह कहीं और नहीं, बल्कि मुंबई में हैं. दरअसल, सुहाना ने मंगलवार को दो इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें से एक उन्होंने अपने फैंस से अनुमान लगाने के लिए कहा कि वह अभी कहां हैं? वहीं, दूसरी स्टोरी में बताया कि वह न्यूयॉर्क सिटी में हैं. वहीं, कुछ घंटे के बाद खान फैमिली की लाडली ने एक और स्टोरी शेयर कर बताया है कि वह मुंबई में है. उन्होंने अपने फैंस संग मजाक किया था.
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी मुंबई लोकेशन के साथ अपनी एक शार्ट क्लिप शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, 'यह बस मजाक था. लेकिन अब कुछ सुपर एक्साइटिंग करने के लिए तैयार हो रही हूं.' हालांकि, सुहाना का यह फन पोस्ट काफी मजेदार रहा. लेकिन, अब उन्हें एक ब्यूटी प्रोडक्ट का ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया है. जी हां, सुहाना अब एक पॉपुलर ब्यूटी ब्रांड का नया चेहरा बन चुकी हैं.
ऑल-रेड लुक में छाईं सुहाना खान
ब्यूटी ब्रांड के लॉन्चिंग इवेंट के लिए सुहाना ने पावरसूट में ऑल-रेड लुक को चुना. रेड कलर के कॉर्ड सेट में सुहाना गजब का कहर ढा रही थीं. उन्होंने इस आउटफिट पर लाइट मेकअप रखा और अपने लाइट कर्ली बालों को खुला छोड़ दिया.
-
SUHANA KHAN IS THE BRAND AMBASSADOR OF MAYBELLINE NEW YORK 📍#SuhanaKhan pic.twitter.com/HFflWyZ9cE
— SRK ROYALS MALEGAON (@RoyalsMalegaon) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">SUHANA KHAN IS THE BRAND AMBASSADOR OF MAYBELLINE NEW YORK 📍#SuhanaKhan pic.twitter.com/HFflWyZ9cE
— SRK ROYALS MALEGAON (@RoyalsMalegaon) April 11, 2023SUHANA KHAN IS THE BRAND AMBASSADOR OF MAYBELLINE NEW YORK 📍#SuhanaKhan pic.twitter.com/HFflWyZ9cE
— SRK ROYALS MALEGAON (@RoyalsMalegaon) April 11, 2023
सुहाना खान का वर्क फ्रंट
सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की 'द आर्चीज' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं, जिसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ग्रैंड-सन अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर उनके साथ अभिनय करते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें : Suhana Khan Holiday : सुहाना खान की इस मजेदार सवाल का आपके पास है जवाब?, तस्वीरों से करें Guess