ETV Bharat / entertainment

WATCH: महाराष्ट्र CM के आवास पहुंचे शाहरुख खान, सलमान खान समेत ये सेलेब्स, गणपति का किया दर्शन - महाराष्ट्र सीएम

Ganpati Celebration: गणपति उत्सव के लिए जवान स्टार शाहरुख खान और सिंगर आशा भोसले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पहुंचे. सोशल मीडिया पर सुपरस्टार का वीडियो वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 10:54 PM IST

मुंबई: महानगरी में इन दिनों गणपति का दिन चल रहा है. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, हर कोई एक-दूसरे के घर पर गणपति दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में जवान स्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आशा भोसले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पहुंचे, जहां वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान और सिंगर आशा भोसले का वीडियो साझा किया है. इस खास मौके पर शाहरुख खान ब्लू कलर का कुर्ता और व्हाइट कलर पैजामा को चुना. इस दौरान किंग खान गणेश चादरी सफेद चादर पहनाकर उनका स्वागत किया गया. सीएम शिंदे ने किंग खान बुके और गणपति की मूर्ति भेंट की. इस दौरान सीएम और एसआरके ने मीडिया को पोज देते दिखें.

महाराष्ट्र सीएम के आवास पर गणपति दर्शन के लिए हुए सिर्फ किंग खान ही नहीं, बल्कि कई सितारे पहुंचे, जिसमें सलमान खान का भी नाम जुड़ा हुआ है. सलमान खान अपनी बहन अर्पिता और जीजा-एक्टर आयुश शर्मा के साथ सीएम आवास पहुंचे. भाईजान को मैरून कुर्ता और ब्लैक पैजामा में देखा जा सकता है. वहीं, उनकी बहन को रेड कलर के सूट में देखा जा सकता है. आयुश को ब्लैक सूट में देखा जा सकता है. इस दौरान सलमान खान को भी गणेश चादरी और बप्पा की मूर्ति देकर उनका स्वागत किया जाता है.

शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा सिंगर आशा भोसले, जैकी श्रॉफ, अपने पति और बच्चे संग साउथ एक्ट्रेस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, बिग बॉस ओटीटी-2 कंटेस्टेंट्स एल्विश यादव अभिषेक सिंह और अंशुल समेत कई जाने-माने सितारें पहुंचें. सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों स्टार भजन-कीर्तन करते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: महानगरी में इन दिनों गणपति का दिन चल रहा है. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, हर कोई एक-दूसरे के घर पर गणपति दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में जवान स्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आशा भोसले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पहुंचे, जहां वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान और सिंगर आशा भोसले का वीडियो साझा किया है. इस खास मौके पर शाहरुख खान ब्लू कलर का कुर्ता और व्हाइट कलर पैजामा को चुना. इस दौरान किंग खान गणेश चादरी सफेद चादर पहनाकर उनका स्वागत किया गया. सीएम शिंदे ने किंग खान बुके और गणपति की मूर्ति भेंट की. इस दौरान सीएम और एसआरके ने मीडिया को पोज देते दिखें.

महाराष्ट्र सीएम के आवास पर गणपति दर्शन के लिए हुए सिर्फ किंग खान ही नहीं, बल्कि कई सितारे पहुंचे, जिसमें सलमान खान का भी नाम जुड़ा हुआ है. सलमान खान अपनी बहन अर्पिता और जीजा-एक्टर आयुश शर्मा के साथ सीएम आवास पहुंचे. भाईजान को मैरून कुर्ता और ब्लैक पैजामा में देखा जा सकता है. वहीं, उनकी बहन को रेड कलर के सूट में देखा जा सकता है. आयुश को ब्लैक सूट में देखा जा सकता है. इस दौरान सलमान खान को भी गणेश चादरी और बप्पा की मूर्ति देकर उनका स्वागत किया जाता है.

शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा सिंगर आशा भोसले, जैकी श्रॉफ, अपने पति और बच्चे संग साउथ एक्ट्रेस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, बिग बॉस ओटीटी-2 कंटेस्टेंट्स एल्विश यादव अभिषेक सिंह और अंशुल समेत कई जाने-माने सितारें पहुंचें. सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों स्टार भजन-कीर्तन करते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 24, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.