हैदराबाद : शाहरुख खान एक बार फिर फॉर्म आते दिख रहे हैं, क्योंकि किंग खान की झोली में कई फिल्में हैं और वह इन सभी फिल्मों पर तेजी से काम कर रहे हैं. फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) और ‘पठान’ (Pathaan) संग शाहरुख खान ने साउथ फिल्मों के हिट डायरेक्टर एटली कुमार संग भी एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया हुआ है. अब इस फिल्म की शूटिंग के लिए शाहरुख निकल पड़े हैं और वह अब बार-बार पैपाराजी की नजरों में आ रहे हैं. हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. फिल्म में वह साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा संग नजर आने वाले हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटली संग शाहरुख के इस अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम है 'जवान' बताया जा रहा है, लेकिन मेकर्स की ओर से फिल्म के नाम को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है.
बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली है. यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसमें शाहरुख खान और नयनतारा रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम पहले लॉयन (LION) बताया जा रहा था.
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें शाहरुख खान व्हाइट टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिख रहे हैं. यह पहली बार है, जो शाहरुख को पब्लिकली शॉर्ट्स में देखा गया है.
जल्द रिलीज होगा टीजर
इधर, मेकर्स फिल्म का पहला धमाकेदार टीजर रिलीज करने की तैयारी में हैं, जिसमें शाहरुख खान का दमदार अवतार देखने को मिलने वाला है. यह टीजर 1 मिनट 34 सेकंड का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मों के लिए 25 टाइटल्स पर चर्चा हुई थी, जिसके बाद फिल्म का नाम जवान रखा गया है.
फिर डबल रोल में दिखेंगे शाहरुख
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल देखने को मिल सकता है. शाहरुख कई फिल्मों में डबल रोल कर चुके हैं. एक्ट्रेस नयनतारा एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में होंगी और फिल्म में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा का भी रोल होगा.
ये भी पढे़ं : IIFA Awards 2022: सलमान खान शो के लिए रवाना, जानें कब और कहां होगा आइफा अवार्ड 2022
ये भी पढे़ं : गौरी खान ने इस प्रोजेक्ट के लिए मलाइका अरोड़ा से मिलाया हाथ, तस्वीरों में देखें इनका ग्लैमर