ETV Bharat / entertainment

The Kerala Story : 'द केरल स्टोरी' का शबाना आजमी ने किया सपोर्ट, कंगना रनौत ने कह दी ये बड़ी बात - द केरल स्टोरी

देश भर में कई जगह विरोध के बीच फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने 'द केरल स्टोरी' का सपोर्ट किया है. इस पर कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 9:44 PM IST

मुंबई: दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' को अपना समर्थन दिया है. बता दें कि यह फिल्म विवादों के चलते सुर्खियों में है. शबाना ने ट्वीट किया कि वे लोग उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करना चाहते थे. इस पर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ट्विटर पर शबाना आजमी का समर्थन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बड़ी बात कही है.

  • This is a very valid point except for the fact that no one asked for a ban on LSC people just didn’t want to see it for many reasons, major reason was it was a remake of a very popular old Hollywood classic which most people had already seen … https://t.co/n4hLrMyZ9N

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि शबाना ने ट्वीट कर कहा कि 'जो लोग 'द केरल स्टोरी' को बैन करने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं जितने वो लोग जो आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करना चाहते थे. एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार नहीं है.' कंगना रनौत ने शबाना आजमी के केरल स्टोरी पर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह एक बहुत ही मान्य बिंदु है, सिवाय इस तथ्य के कि 'लाल सिंह चड्ढा' पर प्रतिबंध लगाने के लिए किसी ने नहीं कहा.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'लोग इसे कई कारणों से देखना नहीं चाहते थे. उन्होंने लिखा कि इसके कई प्रमुख कारण थे. यह एक फिल्म का रीमेक था बहुत लोकप्रिय पुराना हॉलीवुड क्लासिक जिसे ज्यादातर लोग पहले ही देख चुके थे 'द केरल स्टोरी' को सुदीप्तो सेन ने लिखा और निर्देशित किया है और इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अभिनय किया है.' (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद: कंगना रनौत को शबाना आजमी का 'चैलेंज', जावेद अख्तर बोले- मैं पक्ष में नहीं हूं

मुंबई: दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' को अपना समर्थन दिया है. बता दें कि यह फिल्म विवादों के चलते सुर्खियों में है. शबाना ने ट्वीट किया कि वे लोग उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करना चाहते थे. इस पर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ट्विटर पर शबाना आजमी का समर्थन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बड़ी बात कही है.

  • This is a very valid point except for the fact that no one asked for a ban on LSC people just didn’t want to see it for many reasons, major reason was it was a remake of a very popular old Hollywood classic which most people had already seen … https://t.co/n4hLrMyZ9N

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि शबाना ने ट्वीट कर कहा कि 'जो लोग 'द केरल स्टोरी' को बैन करने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं जितने वो लोग जो आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करना चाहते थे. एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार नहीं है.' कंगना रनौत ने शबाना आजमी के केरल स्टोरी पर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह एक बहुत ही मान्य बिंदु है, सिवाय इस तथ्य के कि 'लाल सिंह चड्ढा' पर प्रतिबंध लगाने के लिए किसी ने नहीं कहा.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'लोग इसे कई कारणों से देखना नहीं चाहते थे. उन्होंने लिखा कि इसके कई प्रमुख कारण थे. यह एक फिल्म का रीमेक था बहुत लोकप्रिय पुराना हॉलीवुड क्लासिक जिसे ज्यादातर लोग पहले ही देख चुके थे 'द केरल स्टोरी' को सुदीप्तो सेन ने लिखा और निर्देशित किया है और इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अभिनय किया है.' (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद: कंगना रनौत को शबाना आजमी का 'चैलेंज', जावेद अख्तर बोले- मैं पक्ष में नहीं हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.