मुंबई : 'मासूम' (1983), 'मकड़ी' (2002), 'अवतार' (1983), 'अमर अकबर एंथनी' (1977), नीरजा (2016) जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुकीं शबाना आजमी जल्द ही फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया गया है. शेखर कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म मार्च में रिलीज होगी.
बता दें कि शबाना आजमी की इंटरनेशनल प्रोजेक्ट (फिल्म) 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' 3 मार्च को भारत में रिलीज होगी. शबाना ने मंगलवार देर रात इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी है. सबा पटौदी ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बेसब्री से इंतजार.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' एक ब्रिटिश रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन शेखर कपूर ने किया है. वहीं, फिल्म की प्लेस्क्रीन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने लिखी है. शबाना ने इस फिल्म में ब्रिटिश एक्ट्रेस लिली जेम्स और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल एली के साथ काम किया है. पिछले साल इस फिल्म का प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां फिल्म को दो स्टैंडिंग ओवेशन मिले थे. शबाना, लिली और सजल ने प्रीमियर में शिरकत की और दर्शकों का मनोरंजन किया.
शबाना आजमी वर्क फ्रंट
शबाना आजमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के अलावा शबाना अभिषेक बच्चन, अंगद बेदी और सैयामी खेर के साथ आर बाल्की की 'घूमर' में नजर आएंगी. शबाना आजमी करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का भी हिस्सा हैं, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें : Pathaan Controversy: 'पठान' विवाद पर बोलीं शबाना आजमी- हमें US फिल्म सर्टिफिकेशन की जरुरत