ETV Bharat / entertainment

Rajasthan : सत्य प्रेम की कथा मूवी प्रमोशन के लिए गुलाबी नगरी पहुंचे कार्तिक-कियारा, कहा-जयपुर उनके लिए लकी - Rajasthan Hindi News

फिल्म भूल भुलैया-2 के बाद एक बार फिर बॉलिवुड स्टार कार्तिक और कियारा सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे. सत्य प्रेम की कथा के प्रमोशन के लिए कार्तिक और कियारा राजस्थान के जयपुर पहुंचे. यहां जल महल की पाल पर दोनों ने फोटोशूट कराया और जयपुर से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया.

Satyaprem Ki Katha Movie Promotion
सत्य प्रेम की कथा प्रमोशन
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 8:33 PM IST

सत्य प्रेम की कथा प्रमोशन

जयपुर. हॉरर कॉमेडी फिल्म के बाद बॉलिवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अब एक साथ रोमांटिक फिल्म सत्य प्रेम की कथा में नजर आएंगे. फिल्म के लीड कियारा और कार्तिक प्रमोशन के लिए शनिवार को राजस्थान के जयपुर में स्थित ऐतिहासिक स्थल जल महल की पाल पर पहुंचे. यहां उन्होंने फिल्म के नए सॉन्ग 'ले आऊंगा' को भी लॉन्च किया गया.

कार्तिक के लिए जयपुर लकी : फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस यहां मौजूद रहे. इस दौरान दोनों ही बॉलीवुड अभिनेता अपने फैंस से भी रूबरू हुए. साथ ही गुलाबी नगरी की यादों को संजोने के लिए जल महल की पाल पर फोटोशूट भी करवाया. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा कि जयपुर उनके लिए काफी इम्पोर्टेन्ट प्लेस है. यहां आकर अपनापन लगता है. पिछली मर्तबा भी अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए वो यहां पहुंचे थे. ऐसे में अब जयपुर उन्हें लकी लगने लगा है. उम्मीद यही है कि सत्य प्रेम की कथा भी भूल भुलैया-2 की तरह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए. कियारा आडवाणी ने भी उम्मीद जताई कि दर्शक इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे. उन्होंने जयपुर के दर्शकों को प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी कहा.

पढ़ें. Satyaprem Ki Katha: 'सुन सजनी' गाने के लॉन्चिंग इवेंट पर कार्तिक-कियारा ने किया जोरदार गरबा, देखें वीडियो

फिल्म के ट्रेलर पर एक नजर सत्य प्रेम की कथा फिल्म के ट्रेलर में शादी, परिवार, कॉमेडी, एक्शन सब सब कुछ नजर आ रहा है. ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में भी फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसके कई गाने हिट हो चुके हैं. फिल्म का निर्देशन समीर विद्धान्स ने किया है. फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा सुप्रिया पाठक और गजराज राव जैसे सितारे भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.

सत्य प्रेम की कथा प्रमोशन

जयपुर. हॉरर कॉमेडी फिल्म के बाद बॉलिवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अब एक साथ रोमांटिक फिल्म सत्य प्रेम की कथा में नजर आएंगे. फिल्म के लीड कियारा और कार्तिक प्रमोशन के लिए शनिवार को राजस्थान के जयपुर में स्थित ऐतिहासिक स्थल जल महल की पाल पर पहुंचे. यहां उन्होंने फिल्म के नए सॉन्ग 'ले आऊंगा' को भी लॉन्च किया गया.

कार्तिक के लिए जयपुर लकी : फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस यहां मौजूद रहे. इस दौरान दोनों ही बॉलीवुड अभिनेता अपने फैंस से भी रूबरू हुए. साथ ही गुलाबी नगरी की यादों को संजोने के लिए जल महल की पाल पर फोटोशूट भी करवाया. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा कि जयपुर उनके लिए काफी इम्पोर्टेन्ट प्लेस है. यहां आकर अपनापन लगता है. पिछली मर्तबा भी अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए वो यहां पहुंचे थे. ऐसे में अब जयपुर उन्हें लकी लगने लगा है. उम्मीद यही है कि सत्य प्रेम की कथा भी भूल भुलैया-2 की तरह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए. कियारा आडवाणी ने भी उम्मीद जताई कि दर्शक इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे. उन्होंने जयपुर के दर्शकों को प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी कहा.

पढ़ें. Satyaprem Ki Katha: 'सुन सजनी' गाने के लॉन्चिंग इवेंट पर कार्तिक-कियारा ने किया जोरदार गरबा, देखें वीडियो

फिल्म के ट्रेलर पर एक नजर सत्य प्रेम की कथा फिल्म के ट्रेलर में शादी, परिवार, कॉमेडी, एक्शन सब सब कुछ नजर आ रहा है. ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में भी फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसके कई गाने हिट हो चुके हैं. फिल्म का निर्देशन समीर विद्धान्स ने किया है. फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा सुप्रिया पाठक और गजराज राव जैसे सितारे भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.