जयपुर. हॉरर कॉमेडी फिल्म के बाद बॉलिवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अब एक साथ रोमांटिक फिल्म सत्य प्रेम की कथा में नजर आएंगे. फिल्म के लीड कियारा और कार्तिक प्रमोशन के लिए शनिवार को राजस्थान के जयपुर में स्थित ऐतिहासिक स्थल जल महल की पाल पर पहुंचे. यहां उन्होंने फिल्म के नए सॉन्ग 'ले आऊंगा' को भी लॉन्च किया गया.
कार्तिक के लिए जयपुर लकी : फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस यहां मौजूद रहे. इस दौरान दोनों ही बॉलीवुड अभिनेता अपने फैंस से भी रूबरू हुए. साथ ही गुलाबी नगरी की यादों को संजोने के लिए जल महल की पाल पर फोटोशूट भी करवाया. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा कि जयपुर उनके लिए काफी इम्पोर्टेन्ट प्लेस है. यहां आकर अपनापन लगता है. पिछली मर्तबा भी अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए वो यहां पहुंचे थे. ऐसे में अब जयपुर उन्हें लकी लगने लगा है. उम्मीद यही है कि सत्य प्रेम की कथा भी भूल भुलैया-2 की तरह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए. कियारा आडवाणी ने भी उम्मीद जताई कि दर्शक इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे. उन्होंने जयपुर के दर्शकों को प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी कहा.
फिल्म के ट्रेलर पर एक नजर सत्य प्रेम की कथा फिल्म के ट्रेलर में शादी, परिवार, कॉमेडी, एक्शन सब सब कुछ नजर आ रहा है. ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में भी फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसके कई गाने हिट हो चुके हैं. फिल्म का निर्देशन समीर विद्धान्स ने किया है. फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा सुप्रिया पाठक और गजराज राव जैसे सितारे भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.