ETV Bharat / entertainment

सत्यजीत रे की 'पाथेर पांचाली' को FIPRESCI ने घोषित किया सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म

सत्यजीत रे की फीचर फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स ने सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया है.

Etv Bharat
पाथेर पांचाली
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:06 PM IST

मुंबई: महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की फीचर फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (एफआईपीआरईएससीआई) ने सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में 1955 की इस फिल्म ने शीर्ष 10 फिल्मों में से प्रथम स्थान हासिल किया है, जिसका ऐलान एफआईपीआरईएससीआई की ओर से कराये गये मतदान के बाद किया गया.

एफआईपीआरईएससीआई-भारत की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक मतदान गुप्त रूप से कराया गया, जिसमें 30 सदस्य शामिल थे. यह फिल्म बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय लिखित वर्ष 1929 के बंगाली उपन्यास पर आधारित ह. इसका समान नाम 'पाथेर पांचाली' है. यह रे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी. इसमें सुबीर बनर्जी, कानू बनर्जी, करुणा बनर्जी, उमा दासगुप्ता, पिनाकी सेनगुप्ता और चुनिबाला देवी ने अभिनय किया था.

आगे बता दें कि इस सूची में ऋत्विक घटक की वर्ष 1960 की बंगाली ड्रामा फिल्म ‘मेघे ढाका तारा’, मृणाल सेन की 1969 में बनी हिंदी ड्रामा फिल्म ‘भुवन सोम’, अडूर गोपालकृष्णन की 1981 में बनी मलयालम ड्रामा फिल्म ‘एलिप्पाथायम’, गिरीश कासरवल्ली की 1977 की कन्नड़ फिल्म ‘घटाश्रद्धा’, एमएस सथ्यू की 1973 की हिंदी फिल्म ‘गर्म हवा’, सत्यजीत रे की 1964 की बंगाली फिल्म ‘चारुलता’ है. इसके साथ ही श्याम बेनेगल की 1974 की हिंदी फिल्म ‘अंकुर’, गुरु दत्त की वर्ष 1954 की हिंदी फिल्म ‘प्यासा’ और रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित 1975 की ब्लॉक बस्टर हिंदी फिल्म ‘शोले’ भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- 'खलनायक' रीमेक में रणवीर को नहीं देखना चाहते हैं संजू बाबा, बोले- वो कपडे़ नहीं पहनता

मुंबई: महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की फीचर फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (एफआईपीआरईएससीआई) ने सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में 1955 की इस फिल्म ने शीर्ष 10 फिल्मों में से प्रथम स्थान हासिल किया है, जिसका ऐलान एफआईपीआरईएससीआई की ओर से कराये गये मतदान के बाद किया गया.

एफआईपीआरईएससीआई-भारत की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक मतदान गुप्त रूप से कराया गया, जिसमें 30 सदस्य शामिल थे. यह फिल्म बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय लिखित वर्ष 1929 के बंगाली उपन्यास पर आधारित ह. इसका समान नाम 'पाथेर पांचाली' है. यह रे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी. इसमें सुबीर बनर्जी, कानू बनर्जी, करुणा बनर्जी, उमा दासगुप्ता, पिनाकी सेनगुप्ता और चुनिबाला देवी ने अभिनय किया था.

आगे बता दें कि इस सूची में ऋत्विक घटक की वर्ष 1960 की बंगाली ड्रामा फिल्म ‘मेघे ढाका तारा’, मृणाल सेन की 1969 में बनी हिंदी ड्रामा फिल्म ‘भुवन सोम’, अडूर गोपालकृष्णन की 1981 में बनी मलयालम ड्रामा फिल्म ‘एलिप्पाथायम’, गिरीश कासरवल्ली की 1977 की कन्नड़ फिल्म ‘घटाश्रद्धा’, एमएस सथ्यू की 1973 की हिंदी फिल्म ‘गर्म हवा’, सत्यजीत रे की 1964 की बंगाली फिल्म ‘चारुलता’ है. इसके साथ ही श्याम बेनेगल की 1974 की हिंदी फिल्म ‘अंकुर’, गुरु दत्त की वर्ष 1954 की हिंदी फिल्म ‘प्यासा’ और रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित 1975 की ब्लॉक बस्टर हिंदी फिल्म ‘शोले’ भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- 'खलनायक' रीमेक में रणवीर को नहीं देखना चाहते हैं संजू बाबा, बोले- वो कपडे़ नहीं पहनता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.