हैदराबाद : फिल्म 'भूल भुलैया 2' की अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की हिट जोड़ी फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' से फिर धमाल मचाने की फिराक में हैं. कपल इन दिनों फिल्म की शूटिंग कर रहा है. अब दशहरा के दिन शूटिंग सेट से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का टीम के साथ डांस का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. गौरतलब है कि फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है.
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो
कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'दशहरा के दिन, एक महीने के लगातार लेकिन मजेदार पहले शेड्यूल का अंत हुआ, हम सबने इस दिन मिलकर खूब इन्जॉय किया', कार्तिन ने केक कटिंग की तस्वीरें और डांस के वीडियो शेयर किए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कब रिलीज होगी फिल्म
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्य प्रेम की कथा 29 जून 2023 को रिलीज होगी. समीर विद्वान्स द्वारा निर्देशित साजिद नाडियाडवाला और नमह पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है.
फिर कमाल दिखाएगी कार्तिक-कियारा की जोड़ी
बता दें कि फिल्मी पर्दे पर कियारा और कार्तिक की जोड़ी को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. लिहाजा दोनों की फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. अब फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के साथ ये जोड़ी एक बार फिर से कमाल करती नजर आएगी.
कार्तिक की अपकमिंग फिल्में
वहीं बात कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो वह 'फ्रेडी', 'शहजादा' और कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे. वहीं, कियारा हाल ही में फिल्म 'जुग जुग जियो' में नज़र आई थीं. इसके अलावा वो 'गोविंदा नाम मेरा' के साथ ही तेलुगु फिल्म 'RC15' में भी नर आएंगी.
ये भी पढे़ं : अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग देखा फुटबॉल मैच, लंदन में लिया डेट नाइट का मजा