मुंबई: हाल ही में कॉफी विद करण 8 का तीसरा एपिसोड रिलीज किया गया है. जिसमें एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आई थीं. चैट शो में सारा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन के साथ ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ी है. एपिसोड में करण जौहर ने जिक्र किया कि दोनों एक्ट्रेसेस का एक ही एक्स रहा है जिसे उन्होंने अलग-अलग टाइम पर डेट किया है.
करण ने शो में कहा कि भले ही आपका एक्स एक ही रहा हो लेकिन इससे कोई फर्क पड़ता. आप आगे भी उसके साथ कंफर्टेबल होकर काम कर सकते हैं. इसका जवाब देते हुए सारा ने कहा, 'ऐसा नहीं है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आप एक ही जगह पर फंसे हुए नहीं रह सकते, आपको इससे आगे बढ़ने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में कोई हमेशा के लिए आपका दोस्त रहेगा या आप कभी किसी से बात नहीं करेंगे ऐसा नहीं होता है.
एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा,'ये चीजें आपको प्रभावित करती हैं. आपको उससे आगे उठना होगा. दरअसल इस प्रोफेशन में आपको कई सिचुएशन फेस करनी होती है. मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस से परमानेंट दोस्ती करने, या किसी तरह का प्रॉमिस करने, का कोई मतलब नहीं है. इसके बाद करण ने करीना कपूर खान और काजोल के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की, उन्होंने बताया कि कैसे दोनों एक्ट्रेसेस के बीच चीजें बिगड़ गई थीं लेकिन उन्होंने सुलझा लीं.
'कॉफी विद करण' सीजन 8 के पहसे दो एपिसोड में रणवीर-दीपिका, और देओल ब्रदर्स गेस्ट बनकर आए थे. वहीं अब सारा-अनन्या ने तीसरे एपिसोड में कई खुलासे किए हैं. यह चैट शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.
(इनपुट-आईएएनएस)