मुंबई: 'एनिमल' रणबीर कपूर की बेस्ट ओपनिंग फिल्म भी बन गई है. फिल्म को दर्शकों और फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. एक्शन-थ्रिलर की जबरदस्त सफलता के बाद संदीप रेड्डी वांगा और भूषण कुमार अपनी टीम के साथ वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे.
अब, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की अच्छी शुरुआत के बाद फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अपने पिता प्रणय रेड्डी वांगा, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, शिव चानना और अनिल थडानी के साथ वैष्णो देवी मंदिर गए. एनिमल टीम की लेटेस्ट तस्वीर एक पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में एनिमल टीम को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.
-
Gratitude-filled moments at #VaishnoDevi for team #Animal#BhushanKumar #SandeepReddyVanga #PranayReddyVanga #ShivChanana #AnilThadani pic.twitter.com/PEvTeWafya
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gratitude-filled moments at #VaishnoDevi for team #Animal#BhushanKumar #SandeepReddyVanga #PranayReddyVanga #ShivChanana #AnilThadani pic.twitter.com/PEvTeWafya
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) December 4, 2023Gratitude-filled moments at #VaishnoDevi for team #Animal#BhushanKumar #SandeepReddyVanga #PranayReddyVanga #ShivChanana #AnilThadani pic.twitter.com/PEvTeWafya
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) December 4, 2023
'एनिमल' को दुनिया भर के फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेकर्स ने एक्स पर फिल्म का एक पोस्ट साझा किया कि 'एनिमल' उत्तरी अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म है.
'एनिमल' बलबीर सिंह नामक एक टाइकून और उनके बेटे रणविजय सिंह के बीच की कहानी है. रणविजय की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर अपने परिवार की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं. फिल्म में रणबीर के परफॉर्म और संदीप रेड्डी के डायरेक्शन ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है.
'एनिमल' 1 दिसंबर, 2023 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जिसमें रणबीर कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 'एनिमल' ने अपने पहले वीकेंड में दुनियाभर में 360 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.