मुंबई: प्रशांत वर्मा द्वारा डायरेक्टेड और तेजा सज्जा स्टारर 'हनुमान' अपनी बेहतरीन स्टोरी और वीएफएक्स के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. फैंस को तो यह फिल्म पसंद आ ही रही है, फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई कलाकार इसकी तारीफ कर चुके हैं. अब हाल ही में 'उ अंटावा गर्ल' सामंथा रुथ प्रभु ने भी इसकी तारीफ की है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हनुमान का पोस्टर शेयर कर तेजा सज्जा और फिल्म की तारीफ की है.
सामंथा को याद आया बचपन
फिल्म हनुमान की तारीफ करते हुए सामंथा ने लिखा,'कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर बचपन याद आ जाता है. हनुमान का एक्साइटिंग म्यूजिक, विजुअल और मैजिक सबकुछ मिलकर इसे बेस्ट फिल्म बनाते हैं. ये एक जादु है जिसे हनुमान ने बड़े पर्दे पर पेश किया है. प्रशांत वर्मा आपको इस ब्यूटिफुल फिल्म के लिए बहुत सारा थैंक्यू. आपके यूनिवर्स के कुछ और चैप्टर्स देखने के लिए मैं बेताब हूं.
सामंथा ने की तेजा सज्जा की तारीफ
सामंथा रुथ प्रभु ने तेजा सज्जा की तारीफ करते हुए कहा- आपने मुझे सरप्राइज कर दिया. आपकी कॉमिक टाइमिंग, आपकी मासूमियत और हनुमंथु के रुप में तुम्हारी परफॉर्मेंस फिल्म की जान है. फिल्म का म्यूजिक और वीएफएक्स इसको और भी खूबसूरत बनाते हैं, और इस फिल्म को ज्यादा देखने पर मजूबर कर देते हैं. फिल्म की पूरी कास्ट को बहुत बधाई.
हनुमान 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है साथ ही यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसमें तेजा सज्जा ने लीड रोल प्ले किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">