ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'टाइगर 3' की सक्सेस से सलमान खान को हुई इतनी खुशी, इमरान हाशमी को कर बैठे KISS, देखती रह गईं कैटरीना कैफ - Salman khan Emraan Hashmi

Tiger 3 Success Event : सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी टाइगर 3 की सक्सेस इवेंट में मौजूद थे. जहां, सलमान खान ने सीरियल किसर इमरान हाशमी के साथ ही KISS सीन फिल्मा दिया. देखें वीडियो

Salman Khan
सलमान खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 1:30 PM IST

मुंबई : सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, इससे पहले फिल्म ने पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी. फिल्म बीती 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी. वहीं, आज 18 नवंबर को फिल्म 'टाइगर 3' अपनी रिलीज का एक हफ्ता पूरा करने जा रही है.

इधर, फिल्म लीड स्टारकास्ट सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी को टाइगर 3 के सक्सेस इवेंट में फैंस से रूबरू होते देखा गया है. बीती 17 नवंबर की रात मुंबई में टाइगर 3 के सक्सेस इवेंट में सलमान खान ने स्टेज पर जमकर हंसी-मजाक किया और साथ ही कैटरीना कैफ के संग सॉन्ग 'लेके प्रभु का नाम' पर थिरके. वहीं, फिल्म के सक्सेस इवेंट में सलमान खान और इमरान हाशमी के बीच कुछ ऐसा वाकया हुआ, जिसे देख सब हैरान रह गये.

कैटरीना के सामने इमरान को सलमान खान ने कर दिया KISS

दरअसल, इस इवेंट में सलमान खान को यह बोलते देखा जा रहा है, इस फिल्म में कैटरीना है तो थोड़ा रोमांस तो बनता ही है, अगर इमरान का रोल आतिश का नहीं होता तो ये हो ही जाता...' इतना बोलकर सलमान खान एक्टर इमरान हाशमी की ओर बढ़े और उनके साथ किस सीन क्रिएट कर दिया'. इसके बाद इवेंट में फैंस जमकर चिल किया. वहीं, इमरान की बगल में खड़ीं कैटरीना कैफ इस पूरे नजारे को देखकर मुस्कुराती ही रहीं.

फैंस कर रहे चिल

अब सलमान खान के इस अंदाज पर उनके फैंस खुलकर चिल कर रहे हैं. एक फैन ने इस वीडियो पर लिखा है, सलमान खान का फन तभी निकलता है, जब उनके साथ कैटरीना कैफ होती हैं. एक फैन लिखता है, आप दोनों साथ में कितने अच्छे लग रहे हैं'. वहीं, कई फैंस ने कहा है कि सलमान-कैटरीना की जोड़ी बॉलीवुड की टॉप जोड़ी है.

नोट- टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर क्या है हाल... नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें

ये भी पढे़ं : 'टाइगर 3' ने की 300 करोड़ी क्लब में एंट्री, जानिए कितनी हुई सलमान खान की फिल्म की छठे दिन कमाई

मुंबई : सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, इससे पहले फिल्म ने पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी. फिल्म बीती 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी. वहीं, आज 18 नवंबर को फिल्म 'टाइगर 3' अपनी रिलीज का एक हफ्ता पूरा करने जा रही है.

इधर, फिल्म लीड स्टारकास्ट सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी को टाइगर 3 के सक्सेस इवेंट में फैंस से रूबरू होते देखा गया है. बीती 17 नवंबर की रात मुंबई में टाइगर 3 के सक्सेस इवेंट में सलमान खान ने स्टेज पर जमकर हंसी-मजाक किया और साथ ही कैटरीना कैफ के संग सॉन्ग 'लेके प्रभु का नाम' पर थिरके. वहीं, फिल्म के सक्सेस इवेंट में सलमान खान और इमरान हाशमी के बीच कुछ ऐसा वाकया हुआ, जिसे देख सब हैरान रह गये.

कैटरीना के सामने इमरान को सलमान खान ने कर दिया KISS

दरअसल, इस इवेंट में सलमान खान को यह बोलते देखा जा रहा है, इस फिल्म में कैटरीना है तो थोड़ा रोमांस तो बनता ही है, अगर इमरान का रोल आतिश का नहीं होता तो ये हो ही जाता...' इतना बोलकर सलमान खान एक्टर इमरान हाशमी की ओर बढ़े और उनके साथ किस सीन क्रिएट कर दिया'. इसके बाद इवेंट में फैंस जमकर चिल किया. वहीं, इमरान की बगल में खड़ीं कैटरीना कैफ इस पूरे नजारे को देखकर मुस्कुराती ही रहीं.

फैंस कर रहे चिल

अब सलमान खान के इस अंदाज पर उनके फैंस खुलकर चिल कर रहे हैं. एक फैन ने इस वीडियो पर लिखा है, सलमान खान का फन तभी निकलता है, जब उनके साथ कैटरीना कैफ होती हैं. एक फैन लिखता है, आप दोनों साथ में कितने अच्छे लग रहे हैं'. वहीं, कई फैंस ने कहा है कि सलमान-कैटरीना की जोड़ी बॉलीवुड की टॉप जोड़ी है.

नोट- टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर क्या है हाल... नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें

ये भी पढे़ं : 'टाइगर 3' ने की 300 करोड़ी क्लब में एंट्री, जानिए कितनी हुई सलमान खान की फिल्म की छठे दिन कमाई
Last Updated : Nov 18, 2023, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.