मुंबई: सलमान खान और संगीता बिजलानी का रिश्ता फिल्म इंडस्ट्री में सबसे चर्चित रोमांस में से एक था, दोनों की सगाई हो चुकी थी और वे शादी की राह पर थे, लेकिन बाद में किसी वजह से बात नहीं पाई थी और यह सस्पेंस बना रहा कि आखिर क्या वजह थी कि भाईजान की शादी ना हो सकी. अब हाल ही में, एक्ट्रेस सोमी अली, जो 'यार गद्दार' और 'आंदोलन' जैसी फिल्मों में अपने रोल के लिए और साथ ही सुपरस्टार सलमान के साथ अपने रोमांस के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने सलमान और संगीता की शादी रद्द होने के पीछे के कारण का खुलासा किया.
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस सोमी अली ने सलमान खान और संगीता बिजलानी की कैंसिल हुई शादी के पीछे की वजह का खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'शादी के कार्ड छप चुके थे, लेकिन संगीता ने सलमान को मेरे अपार्टमेंट में रंगे हाथों पकड़ लिया. सलमान ने संगीता के साथ जो किया, वही मेरे साथ हुआ' इसे कर्म कहते हैं, जब मैं थोड़ी बड़ी हुई तब मुझे इसके बारे में समझ आया'.
इसके साथ ही इंटरव्यू में सोमी ने खुलासा किया कि उन्हें सलमान पर क्रश था और वह उनसे शादी करने के इरादे से भारत आई थीं. उन्होंने अपने रिश्ते की असलियत भी बताते हुए कहा कि सलमान प्यार और केयर दिखाने के बहाने फिजिकल वायलेंस करते थे. इन सबके बावजूद सोमी ने सलमान की तारीफ करते हुए बताया कि वह दो साल तक उसके घर में रही थी और उसके माता-पिता का बहुत सम्मान करती थी. उन्होंने सलमान को एक अच्छा इंसान भी बताते हुए कहा कि हर एक इंसान में पॉजिटिव और नेगेटिव गुण होते हैं.
सोमी अली अब अमेरिका में रहती हैं और 'नो मोर टीयर्स' नाम का नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन चलाती हैं, जो कि डोमेस्टिक वायलेंस और एक गैर-लाभकारी संगठन चलाती हैं, जो घरेलू हिंसा और ह्यूमन ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए काम करता है.