हैदराबाद : क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर वो महा-मुकाबला होने जा रहा है, जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से रहता है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है और इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत अपने दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल कर चुका है. इन दो जीत से टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस बहुत मजबूत है और अब इंतजार है तो वो है भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले का. इस मुकाबले से अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का भी नाम जुड़ गया है. सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के प्रमोशन के लिए यहां पहुंच रहे हैं और स्टूडियो से लाइव मैच देखेंगे.
दरअसल, टाइगर 3 की मेकर्स यशराज ने स्टार स्पोर्ट्स संग एक डील की है, जिसमें सलमान खान भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान अपना जलवा भी दिखाएंगे. सलमान और यशराज ने अपनी ऑफिशियल इंस्टास्टोरी पर संदेश भरा यह वीडियो शेयर किया है.
सलमान खान का इंपोर्टेंट मिशन
भारत और पाकिस्तान के मैच को टाइगर ने अपना इंपोर्टेंट मिशन बताया है. टाइगर के गेटअप में सलमान खान ने एक वीडियो शूट किया है, जो खासकर भारत और पाक के बीच होने वाले मुकाबले को ध्यान में रखकर बनाया है. बता दें, सलमान खान यहां फिल्म टाइगर 3 का बड़े पैमाने पर प्रमोशन करेंगे. वहीं, 16 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर लोगों के बीच होगा.
बता दें, फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 10 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है.