ETV Bharat / entertainment

Salman Khan : 'भाईजान' ने फैंस को दी ये खास सलाह, बोले- चिल मत करो, काम करो, मेहनत नहीं करोगे तो... - सलमान खान नया पोस्ट

'किसी का भाई किसी की जान' एक्टर सलमान खान ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो के शेयर कर अपने फैंस को विशेष सलाह दी है. उन्होंने अपने फैंस से कहा कि वह आराम ना करें, काम करें.

Salman Khan
सलमान खान
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 11:05 AM IST

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का प्रमोशन जोरशोर से कर रहे हैं. इसके लिए वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी सोलो फोटो शेयर कर रहे हैं. भाईजान ने आधी रात को एक और नई तस्वीर शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को काम करने की सलाह दी है.

सलमान खान ने मंगलवार तड़के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कैजुअल ड्रेस में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है और अपने सभी फैंस को एक विशेष सलाह देते हुए कैप्शन में लिखा है, 'काम से बेहतर कुछ नहीं है तो चिल मत करो, काम करो. KKBKKJ को 4 दिन. मेहनत नहीं करोगे तो फैमिली को फैमिली फिल्म कैसे दिखाओगे. एडवांस खुल गया खरीद के बंद कर दो.'

तस्वीर में सलमान फॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं. व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई पहने हुए वह डैपर लग रहे हैं. पोस्ट अपलोड होने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन को लाल दिल और फायर इमोटिकॉन्स से भर दिया है. एक फैन ने लिखा है, 'आप इतने सुंदर क्यों हैं?' वहीं, एक दूसरे यूजर सैड इमोजी के साथ लिखा है, 'काश की पाक (पाकिस्तान) में भी रिलीज होती KBKJ.' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'भाईजान, जान ही ले लोगे.' फैन ने लिखा है, 'इस प्लेनेट का मोस्ट हैंडसम मैन.'

सोमवार को 'किसी का भाई किसी की जान' के मेकर्स ने फिल्म 'ओ बल्ले बल्ले' के नए ट्रैक का रिलीज किया है. कुमार गीतकार हैं, कोरियोग्राफी जानी मास्टर की है और बैकग्राउंड वोकल्स सुखबीर का है. गाने में सलमान खान के साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, विनाली भटनागर, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल हैं. बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' से 'दबंग' सुपरस्टार चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के बाद वह कटरीना कैफ संग अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें : Sukhbir Singer : 'ओ बल्ले बल्ले' सलमान का Idea, भाईजान ने खुद लिखे Lyrics : सुखबीर सिंह

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का प्रमोशन जोरशोर से कर रहे हैं. इसके लिए वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी सोलो फोटो शेयर कर रहे हैं. भाईजान ने आधी रात को एक और नई तस्वीर शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को काम करने की सलाह दी है.

सलमान खान ने मंगलवार तड़के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कैजुअल ड्रेस में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है और अपने सभी फैंस को एक विशेष सलाह देते हुए कैप्शन में लिखा है, 'काम से बेहतर कुछ नहीं है तो चिल मत करो, काम करो. KKBKKJ को 4 दिन. मेहनत नहीं करोगे तो फैमिली को फैमिली फिल्म कैसे दिखाओगे. एडवांस खुल गया खरीद के बंद कर दो.'

तस्वीर में सलमान फॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं. व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई पहने हुए वह डैपर लग रहे हैं. पोस्ट अपलोड होने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन को लाल दिल और फायर इमोटिकॉन्स से भर दिया है. एक फैन ने लिखा है, 'आप इतने सुंदर क्यों हैं?' वहीं, एक दूसरे यूजर सैड इमोजी के साथ लिखा है, 'काश की पाक (पाकिस्तान) में भी रिलीज होती KBKJ.' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'भाईजान, जान ही ले लोगे.' फैन ने लिखा है, 'इस प्लेनेट का मोस्ट हैंडसम मैन.'

सोमवार को 'किसी का भाई किसी की जान' के मेकर्स ने फिल्म 'ओ बल्ले बल्ले' के नए ट्रैक का रिलीज किया है. कुमार गीतकार हैं, कोरियोग्राफी जानी मास्टर की है और बैकग्राउंड वोकल्स सुखबीर का है. गाने में सलमान खान के साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, विनाली भटनागर, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल हैं. बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' से 'दबंग' सुपरस्टार चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के बाद वह कटरीना कैफ संग अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें : Sukhbir Singer : 'ओ बल्ले बल्ले' सलमान का Idea, भाईजान ने खुद लिखे Lyrics : सुखबीर सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.