मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार, 17 जुलाई को सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी प्रोडक्शन कंपनी, सलमान खान फिल्म्स की ओर से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. स्टेटमेंट उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो वह और न ही उनका प्रोडक्शन हाउस वर्तमान में किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई उनके या उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने फैंस संग स्टेटमेंट साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'ऑफिशियल नोटिस!' उन्होंने इस पोस्ट के जरिए यह साफ किया कि उनकी कंपनी ने किसी भी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है.
स्टेटमेंट में कहा गया है, 'यह स्पष्ट किया जाता है कि न तो मिस्टर सलमान खान और ना ही सलमान खान फिल्म्स वर्तमान में किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. हमने अपने फ्यूचर के लिए किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है. कृपया इस उद्देश्य के लिए आपको प्राप्त किसी भी ईमेल या मैसेज पर भरोसा न करें. यदि कोई भी किसी भी गलत तरीके से सलमान खान या एसकेएफ के नाम का गलत इस्तेमाल करता पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'