हैदराबाद: सलमान खान (Salman khan) इन दिनों लेह लद्दाख में हैं. सलमान यहां अपनी फिल्म 'भाईजान' (Bhaijaan) जिसका नाम 'कभी ईद कभी दिवाली' (Salman khan's movie Kabhi Eid Kabhi Diwali) भी बताया जा रहा है, की शूटिंग करने गए हैं. सलमान खान यहां 15 अगस्त को गए थे. अब यहां से सलमान ने एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है.
सलमान खान ने लेह लद्दाख से तस्वीर साझा की है, उसमें वह अपने रोल के गेटअप में दिख रहे हैं. सलमान खान के बड़े-बडे़ बाल और उनके पीछे के बाइक खड़ी दिख रही है. कुल मिलाकर सलमान खान की इस तस्वीर का नजारा लेह लद्दाख की खूबसूरत वादियों के दर्शन करा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, 'भाईजान' या 'कभी ईद कभी दिवाली' में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) को लेकर कहा गया था कि वह फिल्म से जुड़ गए हैं.
बताया जा रहा है कि फिल्म में वह सलमान खान के छोटे भाई का रोल प्ल करेंगे. पहले ये किरदार सलमान के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल करने वाले थे, लेकिन दोनों ही स्टार अब फिल्म से बाहर बताए जा रहे हैं.
बता दें, सलमान खान की इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं. मीडिया की मानें तो यह फिल्म इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी
ये भी पढे़ं : धनश्री ने पति युजवेंद्र चहल से अलग होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं प्लीज इसे खत्म करें