ETV Bharat / entertainment

Balle Balle Song OUT: KKBKKJ का ओ बल्ले-बल्ले सॉन्ग आउट, सलमान खान की अमेजिंग डांस स्टेप्स में लगा पंजाबी तड़का - O Balle Balle song dance steps

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का एक और मजेदार गाना आउट हो गया है. गाने में लंबे समय बाद दबंग एक्टर की धमाकेदार स्टेप्स पर आपका दिल आ जाएगा और पैर थिरकने लग जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 11:04 PM IST

मुंबई: मोस्ट अवेटेड फिल्म की बात करें तो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान लिस्ट में टॉप पर आता है. ऐसे में फिल्म की हर एक अपडेट पर फैंस की नजरें लगी हुई हैं. इस बीच बता दें कि सलमान खान की फिल्म का तीसरा गाना ओ बल्ले-बल्ले आउट हो गया है. इससे पहले फिल्म का कई गाना आउट हो चुका है. गाने में जहांं सलमान खान का अमेजिंग स्टेप्स दर्शकों को मदहोश कर देगा, वहीं गाने में लगा पंजाबी तड़का थिरकने को मजबूर कर देगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि गाना दलेर महंदी के लोकप्रिय ट्रैक हो जाएगी बल्ले-बल्ले को ही फॉलो करता कॉपी है. एक्टर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. नैयो लगदा, बिल्ली बिल्ली, जी रहे हम, बथुकम्मा और येंतम्मा जैसे गानों के हिट होने के बाद, निर्माताओं ने अब ओ बल्ले बल्ले नामक एक नए गाने का अनावरण किया है. यह गाना पंजाबी तड़के कके साथ मजेदार हुक स्टेप्स से भरा है, जिसे देखते ही देखेत दर्शकों ने भारी व्यूज दे दिया.

गाने में जस्सी गिल, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और विनाली भटनागर भी हैं. यह गाना दलेर मेहंदी के हिट गाने हो जाएगी बल्ले बल्ले का रिक्रिएशन है. गाने की धुन एक जैसी है लेकिन बोल अलग हैं. हालांकि, गाने की धुन दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर देने वाली है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबती, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल और पलक तिवारी सहित अन्य कलाकार हैं. सलमान खान की यह फिल्म इस साल 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Billi Billi Song OUT Now : 'किसी का भाई..किसी की जान' का दूसरा गाना 'बिल्ली बिल्ली' रिलीज, यहां देखें

मुंबई: मोस्ट अवेटेड फिल्म की बात करें तो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान लिस्ट में टॉप पर आता है. ऐसे में फिल्म की हर एक अपडेट पर फैंस की नजरें लगी हुई हैं. इस बीच बता दें कि सलमान खान की फिल्म का तीसरा गाना ओ बल्ले-बल्ले आउट हो गया है. इससे पहले फिल्म का कई गाना आउट हो चुका है. गाने में जहांं सलमान खान का अमेजिंग स्टेप्स दर्शकों को मदहोश कर देगा, वहीं गाने में लगा पंजाबी तड़का थिरकने को मजबूर कर देगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि गाना दलेर महंदी के लोकप्रिय ट्रैक हो जाएगी बल्ले-बल्ले को ही फॉलो करता कॉपी है. एक्टर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. नैयो लगदा, बिल्ली बिल्ली, जी रहे हम, बथुकम्मा और येंतम्मा जैसे गानों के हिट होने के बाद, निर्माताओं ने अब ओ बल्ले बल्ले नामक एक नए गाने का अनावरण किया है. यह गाना पंजाबी तड़के कके साथ मजेदार हुक स्टेप्स से भरा है, जिसे देखते ही देखेत दर्शकों ने भारी व्यूज दे दिया.

गाने में जस्सी गिल, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और विनाली भटनागर भी हैं. यह गाना दलेर मेहंदी के हिट गाने हो जाएगी बल्ले बल्ले का रिक्रिएशन है. गाने की धुन एक जैसी है लेकिन बोल अलग हैं. हालांकि, गाने की धुन दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर देने वाली है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबती, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल और पलक तिवारी सहित अन्य कलाकार हैं. सलमान खान की यह फिल्म इस साल 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Billi Billi Song OUT Now : 'किसी का भाई..किसी की जान' का दूसरा गाना 'बिल्ली बिल्ली' रिलीज, यहां देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.