ETV Bharat / entertainment

सलमान खान ने घुटने पर बैठ धर्मेंद्र को दी जन्मदिन की बधाई, शाहिद ने भी खास अंदाज में किया 'OG Evergreen' को बर्थडे विश - धर्मेंद्र बर्थडे विश

Salman Khan Dharmendra: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहिद कपूर ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि धर्मेंद्र आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 8:55 PM IST

मुंबई: धर्मेंद्र आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मल्टी स्टार के लिए सोशल मीडिया पर हर तरफ से शुभकामनाएं आ रही हैं. सलमान खान और शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारी सी पोस्ट के साथ धरम जी के साथ अपनी कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें साझा कीं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

सलमान खान ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के साथ बिताए गए पुराने पलों की तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे धर्म जी.' यह तस्वीर बिग बॉस सेट की है. धर्मेंद्र को ब्राउन ब्लेजर और ब्लैक हैट में देखा जा सकता है. उन्होंने इसे मैचिंग शर्ट और पैंट के साथ पेयर किया है.

वहीं, ब्लैक टी-शर्ट पर मैचिंग जैकेट पहने सलमान हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने इसे डैमेज डेनिम के साथ पेयर किया है. पहली तस्वीर में सलमान को धर्मेंद्र के कदमों के पास बैठे हुए किसी बात पर हंसते देखा जा सकता है. वहीं, दूसरी तस्वीर में भाईजान दिग्गज एक्टर के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं. सलमान के इस पोस्ट पर सनी देओल और ईशा देओल ने लाल दिल वाला इमोजी दिए हैं.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने भी धरम पाजी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा है, 'हर मौसम में ओजी एवरग्रीन सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' तस्वीर में वुलेन कपड़े पहने को स्टार्स को एक बड़ी सी स्माइल के साथ सेल्फी क्लिक करते देखा जा सकता है.

सलमान खान और धर्मेंद्र को 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998) और यमला पगला दीवाना फिर से (2018) में स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखे थे. वहीं, धर्मेंद्र शाहिद कपूर के साथ एक अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें कृति सेनन, डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में होगीं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: धर्मेंद्र आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मल्टी स्टार के लिए सोशल मीडिया पर हर तरफ से शुभकामनाएं आ रही हैं. सलमान खान और शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारी सी पोस्ट के साथ धरम जी के साथ अपनी कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें साझा कीं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

सलमान खान ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के साथ बिताए गए पुराने पलों की तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे धर्म जी.' यह तस्वीर बिग बॉस सेट की है. धर्मेंद्र को ब्राउन ब्लेजर और ब्लैक हैट में देखा जा सकता है. उन्होंने इसे मैचिंग शर्ट और पैंट के साथ पेयर किया है.

वहीं, ब्लैक टी-शर्ट पर मैचिंग जैकेट पहने सलमान हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने इसे डैमेज डेनिम के साथ पेयर किया है. पहली तस्वीर में सलमान को धर्मेंद्र के कदमों के पास बैठे हुए किसी बात पर हंसते देखा जा सकता है. वहीं, दूसरी तस्वीर में भाईजान दिग्गज एक्टर के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं. सलमान के इस पोस्ट पर सनी देओल और ईशा देओल ने लाल दिल वाला इमोजी दिए हैं.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने भी धरम पाजी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा है, 'हर मौसम में ओजी एवरग्रीन सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' तस्वीर में वुलेन कपड़े पहने को स्टार्स को एक बड़ी सी स्माइल के साथ सेल्फी क्लिक करते देखा जा सकता है.

सलमान खान और धर्मेंद्र को 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998) और यमला पगला दीवाना फिर से (2018) में स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखे थे. वहीं, धर्मेंद्र शाहिद कपूर के साथ एक अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें कृति सेनन, डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में होगीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.