ETV Bharat / entertainment

Prabhas : 'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले प्रभास ने कहां बांटे 10-10 हजार रु, फैंस को पता चला तो बोले- ये है रियल हीरो - आदिपुरुष

Prabhas : बाहुबली स्टार प्रभास की कल यानि 16 जून को मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने जा रही हैं. इससे पहले एक्टर ने अपनी एक औ अपकमिंग फिल्म सालार के क्रू के हर मेंबर को 10-10 हजार रुपये बांटे हैं.

Prabhas
आदिपुरुष
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 5:27 PM IST

हैदराबाद : बाहुबली स्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' से 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. फिल्म आदिपुरुष को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग टिकटों की संख्या 5 लाख से ऊपर जा चुकी है. एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में आदिपुरुष ने रॉकिंग स्टार यश की 1200 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म केजीएफ 2 को पीछे छोड़ दिया है. आदिपुरुष के बाद प्रभास फिल्म सालार से धमाका करेंगे. इस फिल्म को केजीएफ के डायरेक्टर नील प्रशांत ने बनाया है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और आधिकारिक एलान बाकी है. इससे पहले प्रभास को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि प्रभास ने फिल्म सालार के क्रू की टीम के हर मेंबर को 10-10 हजार रुपये बांटे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास ने सालार के क्रू मेंबर को एक कूपन भेजा है, जिसमें हर मेंबर के लिए 10-10 हजार रुपये हैं. अब जब यह बात सोशल मीडिया पर फैली तो प्रभास की फैंस के नजरों में और भी ज्यादा इज्जत बढ़ गई और फैंस प्रभास को रियल हीरो बुला रहे हैं.

सालार के बारे में

प्रभास की सालार से हाल में साउथ सुपस्टार कमल हासन का नाम जुड़ा है. फिल्म में वह विलेन के किरदार में नजर आएंगे. वहीं फिल्म सालार में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन एक्टर प्रभास के अपोजिट दिखेंगी. अन्य कलाकारों में जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी और ईश्वरी स्वामी अहम रोल में होंगें. इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है. इस फिल्म की रिलीज से जुड़ी जानकारी बहुत जल्द शेयर की जाएगी.

ये भी पढे़ं : Adipurush : डेढ़ लाख फ्री टिकटें, हर थिएटर में 1 सीट बजरंगबली के लिए बुक, 'आदिपुरुष' के लिए कितना काम आएगा ये कैंपेन?, जानें

हैदराबाद : बाहुबली स्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' से 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. फिल्म आदिपुरुष को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग टिकटों की संख्या 5 लाख से ऊपर जा चुकी है. एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में आदिपुरुष ने रॉकिंग स्टार यश की 1200 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म केजीएफ 2 को पीछे छोड़ दिया है. आदिपुरुष के बाद प्रभास फिल्म सालार से धमाका करेंगे. इस फिल्म को केजीएफ के डायरेक्टर नील प्रशांत ने बनाया है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और आधिकारिक एलान बाकी है. इससे पहले प्रभास को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि प्रभास ने फिल्म सालार के क्रू की टीम के हर मेंबर को 10-10 हजार रुपये बांटे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास ने सालार के क्रू मेंबर को एक कूपन भेजा है, जिसमें हर मेंबर के लिए 10-10 हजार रुपये हैं. अब जब यह बात सोशल मीडिया पर फैली तो प्रभास की फैंस के नजरों में और भी ज्यादा इज्जत बढ़ गई और फैंस प्रभास को रियल हीरो बुला रहे हैं.

सालार के बारे में

प्रभास की सालार से हाल में साउथ सुपस्टार कमल हासन का नाम जुड़ा है. फिल्म में वह विलेन के किरदार में नजर आएंगे. वहीं फिल्म सालार में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन एक्टर प्रभास के अपोजिट दिखेंगी. अन्य कलाकारों में जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी और ईश्वरी स्वामी अहम रोल में होंगें. इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है. इस फिल्म की रिलीज से जुड़ी जानकारी बहुत जल्द शेयर की जाएगी.

ये भी पढे़ं : Adipurush : डेढ़ लाख फ्री टिकटें, हर थिएटर में 1 सीट बजरंगबली के लिए बुक, 'आदिपुरुष' के लिए कितना काम आएगा ये कैंपेन?, जानें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.