ETV Bharat / entertainment

सालार ओपनिंग डे कलेक्शन : SRK की 'जवान', 'पठान' और 'डंकी' पर भारी प्रभास की फिल्म?, पहले दिन की बंपर कमाई - डंकी बॉक्स ऑफिस

Salaar Box Office Collection Day 1 : सालार का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, हालांकि डंकी ने भी बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन जोरदार कमाई की है. आइए जानते हैं पहले दिन की कमाई में डंकी और सालार में से कौन आगे है? साथ ही जानेंगे की प्रभास की सालार का जवान और पठान को पछाड़ रही है.

Salaar Box Office Collection Day 1
सालार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 11:44 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टर प्रभास, पृथ्वारीज सुकुमारन की A सर्टिफिकेट वाली फिल्म सालार आज देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म सालार को लेकर प्रभास के फैंस के बीच में तगड़ा क्रेज है. सालार का पहला शो रात 1 बजे शुरू हुआ है और थिएटर के बाहर दर्शकों की आधारीत को भी लंबी लाईन देखने को मिली. प्रभास अपनी पिछली कुछ फिल्मों से फ्लॉप चल रहे थे और अब सालार से उन्हें इसकी भरपाई कर ली है. सालार दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और दर्शक इसे खूब प्यार दे रहे हैं.

सालार का ओपनिंग डे कलेक्शन

सालार के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म तकरीबन पहले दिन 80 से 90 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो सालार अपने ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में 48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

वहीं, तेलूग स्टेट में सालार की एडवांस टिकट का आंकड़ा ज्यादा है तो फिल्म यहां मोटी कमाई करेगी. तेलुगू भाषी स्टेट में 16 लाख टिकटें सेल हुईं है और यहां पहले दिन फिल्म 38 करोड़ का कलेक्शन करती दिख रही है.

  • #Salaar North America Premieres gross at $2.4M and counting with few hours to and more locs yet to be added.
    Will cross the #Baahubali2 Premieres number of 2.5M that too without a single IMAX show and a very limited XD shows.
    King of Overseas 👑 Rebelstar #Prabhas pic.twitter.com/ZIHKP1R0zl

    — Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, आंध्र प्रदेश में फिल्म 13.22 करोड़, तेलंगाना में 17.35 करोड़. वहीं, हिंदी भाषा राज्यों में फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए 22 हजार टिकटों की सेल की है, जिससे फिल्म 5 करोड़ का कारोबार करेगी. इससे पहले सालार के मेकर होम्बले फिल्म्स ने एक आंकड़ा जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि फिल्म ने भारत में 30.25 लाख से ज्यादा टिकट बुधवार रात तक सेल की है, जिसमें मल्टीप्लेक्स जैसे पीवीआर, इनॉक्स और सिनेपॉलिस शामिल नहीं हैं.

बता दें, सालार ने इंडिया में रात 20 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक पहले दिन के लिए आंध्र प्रदेश में 13.25 लाख, निजाम (तेलंगाना) में 6 लाख, उत्तर भारत में 5.25 लाख, कर्नाटक में 3.25 लाख, केरल में 1.5 लाख, तमिलनाडु में 1 लाख टिकट सेल की है.

  • Prashanth Neel: Instead of calling #Salaar Remake of Ugramm, I wanted to Re-tell that Story, I've changed lot of things, Salaar is something that I am doing for myself and I'm very happy that #Prabhas Sir agreed! 🫡❤️

    I wanted to Fill Cinema-Hall's and I am doing it on 22nd! 🥵 pic.twitter.com/NUFUMrHKUK

    — . (@charanvicky_) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाहरुख की तीनों फिल्मों को पछाड़ा

बता दें, बीती 21 दिसंबर को देश और दुनिया में रिलीज हुई फिल्म डंकी ने पहले दिन 30 से 32 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है. वहीं, ओपनिंग डे पर डंकी कमाई के मामले में सालार से पीछे दिख रही है. जवान का डे 1 कलेक्शन 75 करोड़ और पठान का 57 करोड़ था. ऐसे में साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म सालार बनती दिख रही हैं.

  • Highest Opening Day Advance Booking Gross For 2023 in India💥💥

    1. #Salaar: 48.94 Cr
    2. #LEO: 46.36 Cr
    3. #Jawan: 40.75 Cr
    4. #Animal: 33.97 Cr
    5. #Pathaan: 32.01 Cr

    — Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एडवांस बुकिंग मामले में छोड़ा सबको पीछे

वहीं, सालार ने एडवांस बुकिंग में 48.94 करोड़, लियो 46.36 करोड़, जवान 40.75 करोड़, एनिमल 33.97 करोड़, पठान 32.01 करोड़ हाइएस्ट ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग (भारत) में सबको पछाड़ दिया है.

ये भी पढे़ं : Salaar X Review: विदेशों में भी बज रहा 'सालार' का डंका, प्रभास की फिल्म देख बोली इंग्लिश ऑडियंस- Its like a...

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टर प्रभास, पृथ्वारीज सुकुमारन की A सर्टिफिकेट वाली फिल्म सालार आज देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म सालार को लेकर प्रभास के फैंस के बीच में तगड़ा क्रेज है. सालार का पहला शो रात 1 बजे शुरू हुआ है और थिएटर के बाहर दर्शकों की आधारीत को भी लंबी लाईन देखने को मिली. प्रभास अपनी पिछली कुछ फिल्मों से फ्लॉप चल रहे थे और अब सालार से उन्हें इसकी भरपाई कर ली है. सालार दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और दर्शक इसे खूब प्यार दे रहे हैं.

सालार का ओपनिंग डे कलेक्शन

सालार के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म तकरीबन पहले दिन 80 से 90 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो सालार अपने ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में 48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

वहीं, तेलूग स्टेट में सालार की एडवांस टिकट का आंकड़ा ज्यादा है तो फिल्म यहां मोटी कमाई करेगी. तेलुगू भाषी स्टेट में 16 लाख टिकटें सेल हुईं है और यहां पहले दिन फिल्म 38 करोड़ का कलेक्शन करती दिख रही है.

  • #Salaar North America Premieres gross at $2.4M and counting with few hours to and more locs yet to be added.
    Will cross the #Baahubali2 Premieres number of 2.5M that too without a single IMAX show and a very limited XD shows.
    King of Overseas 👑 Rebelstar #Prabhas pic.twitter.com/ZIHKP1R0zl

    — Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, आंध्र प्रदेश में फिल्म 13.22 करोड़, तेलंगाना में 17.35 करोड़. वहीं, हिंदी भाषा राज्यों में फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए 22 हजार टिकटों की सेल की है, जिससे फिल्म 5 करोड़ का कारोबार करेगी. इससे पहले सालार के मेकर होम्बले फिल्म्स ने एक आंकड़ा जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि फिल्म ने भारत में 30.25 लाख से ज्यादा टिकट बुधवार रात तक सेल की है, जिसमें मल्टीप्लेक्स जैसे पीवीआर, इनॉक्स और सिनेपॉलिस शामिल नहीं हैं.

बता दें, सालार ने इंडिया में रात 20 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक पहले दिन के लिए आंध्र प्रदेश में 13.25 लाख, निजाम (तेलंगाना) में 6 लाख, उत्तर भारत में 5.25 लाख, कर्नाटक में 3.25 लाख, केरल में 1.5 लाख, तमिलनाडु में 1 लाख टिकट सेल की है.

  • Prashanth Neel: Instead of calling #Salaar Remake of Ugramm, I wanted to Re-tell that Story, I've changed lot of things, Salaar is something that I am doing for myself and I'm very happy that #Prabhas Sir agreed! 🫡❤️

    I wanted to Fill Cinema-Hall's and I am doing it on 22nd! 🥵 pic.twitter.com/NUFUMrHKUK

    — . (@charanvicky_) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाहरुख की तीनों फिल्मों को पछाड़ा

बता दें, बीती 21 दिसंबर को देश और दुनिया में रिलीज हुई फिल्म डंकी ने पहले दिन 30 से 32 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है. वहीं, ओपनिंग डे पर डंकी कमाई के मामले में सालार से पीछे दिख रही है. जवान का डे 1 कलेक्शन 75 करोड़ और पठान का 57 करोड़ था. ऐसे में साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म सालार बनती दिख रही हैं.

  • Highest Opening Day Advance Booking Gross For 2023 in India💥💥

    1. #Salaar: 48.94 Cr
    2. #LEO: 46.36 Cr
    3. #Jawan: 40.75 Cr
    4. #Animal: 33.97 Cr
    5. #Pathaan: 32.01 Cr

    — Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एडवांस बुकिंग मामले में छोड़ा सबको पीछे

वहीं, सालार ने एडवांस बुकिंग में 48.94 करोड़, लियो 46.36 करोड़, जवान 40.75 करोड़, एनिमल 33.97 करोड़, पठान 32.01 करोड़ हाइएस्ट ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग (भारत) में सबको पछाड़ दिया है.

ये भी पढे़ं : Salaar X Review: विदेशों में भी बज रहा 'सालार' का डंका, प्रभास की फिल्म देख बोली इंग्लिश ऑडियंस- Its like a...
Last Updated : Dec 22, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.