ETV Bharat / entertainment

Saif-Kareena : 'आदिपुरुष' पर हो रहा हंगामा, लंदन में बीवी-बच्चों संग Chill कर रहें 'रावण' सैफ अली खान - आदिपुरुष

Saif-Kareena : फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही बैठ गई है. 600 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है. लगता है सैफ को फिल्म के मटियामेट होने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. क्योंकि वह अपनी बीवी-बच्चों संग लंदन में चिल कर रहे हैं.

Saif-Kareena
सैफ अली खान
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 4:07 PM IST

मुंबई : पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' पर इस वक्त सबसे ज्यादा मार पड़ रही है. फिल्म ने देश की जनता को रुलाया है, उनकी आस्था को ठेस पहुंचाई है और यहां तक कि फिल्म के टिकट के लिए खर्च किए दर्शकों के पैसों में भी आग लगवा दी है. ओम राउत और फिल्म डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को लोग रामायण का इतिहास का नाश करने के लिए खूब कोस रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही बैठ गई है. 600 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है. लगता है सैफ को फिल्म के मटियामेट होने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. क्योंकि वह अपनी बीवी-बच्चों संग लंदन में चिल कर रहे हैं.

Saif-Kareena
करीना कपूर खान और सैफ अली खान

लंदन में फैमिली संग इन्जॉय कर रहे आदिपुरुष के रावण

सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान लंदन से लगातार फैमिली फोटो शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों में सैफ से लेकर बच्चे उनकी पत्नी सब के सब चिल करते दिख रहे हैं. यहां, सैफ-करीना की कैमिस्ट्री वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें सैफ के चेहरे पर आदिपुरुष की लुटिया डूबने का कोई गम नहीं दिख रहा है. इसके उलट पर कपल तस्वीरों में फुल कॉन्फिडेंट दिख रहा है.

करीना कपूर खान और उनकी बड़ी ननद सबा पटौदी खान ने भी लंदन वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. सबा ने बच्चों की तस्वीरें प्रिंसेस डायना मेमोरियल गार्डन और केंसिंग्टन गार्डन्स से शेयर की हैं, जिसमें तैमूर और जेह के साथ उनकी बुआ की लड़की भी दिख रही है.

ये भी पढे़ं : Adipurush : ये 'आदिपुरुष' नहीं कॉपीपुरुष है, इन 15 कॉपी सीन को देख छलनी हो जाएगा भगवान राम का भी सीना

मुंबई : पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' पर इस वक्त सबसे ज्यादा मार पड़ रही है. फिल्म ने देश की जनता को रुलाया है, उनकी आस्था को ठेस पहुंचाई है और यहां तक कि फिल्म के टिकट के लिए खर्च किए दर्शकों के पैसों में भी आग लगवा दी है. ओम राउत और फिल्म डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को लोग रामायण का इतिहास का नाश करने के लिए खूब कोस रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही बैठ गई है. 600 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है. लगता है सैफ को फिल्म के मटियामेट होने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. क्योंकि वह अपनी बीवी-बच्चों संग लंदन में चिल कर रहे हैं.

Saif-Kareena
करीना कपूर खान और सैफ अली खान

लंदन में फैमिली संग इन्जॉय कर रहे आदिपुरुष के रावण

सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान लंदन से लगातार फैमिली फोटो शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों में सैफ से लेकर बच्चे उनकी पत्नी सब के सब चिल करते दिख रहे हैं. यहां, सैफ-करीना की कैमिस्ट्री वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें सैफ के चेहरे पर आदिपुरुष की लुटिया डूबने का कोई गम नहीं दिख रहा है. इसके उलट पर कपल तस्वीरों में फुल कॉन्फिडेंट दिख रहा है.

करीना कपूर खान और उनकी बड़ी ननद सबा पटौदी खान ने भी लंदन वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. सबा ने बच्चों की तस्वीरें प्रिंसेस डायना मेमोरियल गार्डन और केंसिंग्टन गार्डन्स से शेयर की हैं, जिसमें तैमूर और जेह के साथ उनकी बुआ की लड़की भी दिख रही है.

ये भी पढे़ं : Adipurush : ये 'आदिपुरुष' नहीं कॉपीपुरुष है, इन 15 कॉपी सीन को देख छलनी हो जाएगा भगवान राम का भी सीना
Last Updated : Jun 24, 2023, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.