ETV Bharat / entertainment

Cannes Film Festival: रेड कार्पेट पर जेंडरलेस फैशन का प्रदर्शन करेंगी रूही दोसानी - रूही दोसानी कांस फिल्म फेस्टिवल

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूही दोसानी कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर जेंडरलेस फैशन का प्रदर्शन करेंगी. यहां पढ़ें खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 10:58 PM IST

मुंबई: कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूही दोसानी कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. रूही कांस में उपस्थिति के दौरान जेंडरलेस फैशन को फिर से प्रदर्शित करेंगी. रूही दोसानी कांस को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आईं. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'वी देसी ग्रुप' से शुरुआत करने और अपने देश वापस आने के बाद मुझे नहीं पता था कि एक कलाकार के रूप में मेरी यात्रा कैसे आगे बढ़ेगी.' 'मेरा विजन हमेशा अपने क्राफ्ट के साथ फिर से ग्लोबल पहचान बनाने की थी.'

उन्होंने आगे कहा कि 'कांस फिल्म फेस्टिवल द्वारा दिया गया अवसर हर एक कलाकार का सपना होता है! ऐसा लगता है कि मेरी प्रतिभा को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक द्वारा पहचाना जा रहा है.' रूही दोसानी ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए आगे कहा कि 'मेरा मानना है कि यह मेरे लिए यह दिखाने का मौका है कि भारत हमेशा अपने दृष्टिकोण में कैसे प्रगतिशील रहा है.' 'इस साल कांस के साथ मेरा विजन जेंडरलेस फैशन के विचार को बढ़ावा देने और वैश्विक पहचान बनाने का है.'

उन्होंने आगे कहा कि 'फैशन और अपने देश के प्रति अपने प्यार को दिखाने और समर्थन करने में मदद करने के लिए मैं हमेशा इस मंच की आभारी रहूंगी.' 16 मई से 27 मई तक होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में विजय वर्मा, अनुष्का शर्मा, मानुषी छिल्लर और अदिति राव हैदरी भी शामिल होंगी. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Salman meets CM Mamata : सलमान खान ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, बंगाल सीएम ने 'दबंग' एक्टर को भेंट किया शॉल

मुंबई: कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूही दोसानी कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. रूही कांस में उपस्थिति के दौरान जेंडरलेस फैशन को फिर से प्रदर्शित करेंगी. रूही दोसानी कांस को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आईं. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'वी देसी ग्रुप' से शुरुआत करने और अपने देश वापस आने के बाद मुझे नहीं पता था कि एक कलाकार के रूप में मेरी यात्रा कैसे आगे बढ़ेगी.' 'मेरा विजन हमेशा अपने क्राफ्ट के साथ फिर से ग्लोबल पहचान बनाने की थी.'

उन्होंने आगे कहा कि 'कांस फिल्म फेस्टिवल द्वारा दिया गया अवसर हर एक कलाकार का सपना होता है! ऐसा लगता है कि मेरी प्रतिभा को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक द्वारा पहचाना जा रहा है.' रूही दोसानी ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए आगे कहा कि 'मेरा मानना है कि यह मेरे लिए यह दिखाने का मौका है कि भारत हमेशा अपने दृष्टिकोण में कैसे प्रगतिशील रहा है.' 'इस साल कांस के साथ मेरा विजन जेंडरलेस फैशन के विचार को बढ़ावा देने और वैश्विक पहचान बनाने का है.'

उन्होंने आगे कहा कि 'फैशन और अपने देश के प्रति अपने प्यार को दिखाने और समर्थन करने में मदद करने के लिए मैं हमेशा इस मंच की आभारी रहूंगी.' 16 मई से 27 मई तक होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में विजय वर्मा, अनुष्का शर्मा, मानुषी छिल्लर और अदिति राव हैदरी भी शामिल होंगी. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Salman meets CM Mamata : सलमान खान ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, बंगाल सीएम ने 'दबंग' एक्टर को भेंट किया शॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.