ETV Bharat / entertainment

WATCH : राम चरण-उपासना ने लाडली क्लिन कारा के साथ सेलिब्रेट किया बथुकम्मा फेस्टिवल, देखिए झलक - राम चरण उपासना बथुकम्मा फेस्टिवल वीडियो

Ram Charan-Upasana Celebrate Bathukamma Festival : राम चरण और पत्नी उपासना ने पहली बार अपनी लाडली क्लिन कारा कोनिडेला के साथ बथुकम्मा फेस्टिवल सेलिब्रेट किया है. यहां देखिए वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 9:39 PM IST

मुंबई: नवरात्रि, बथुकम्मा के साथ ही दशहरा फेस्टिवल को आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी सेलिब्रेट करने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया, सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज से भर गया है. इसी क्रम में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार 'आरआरआर' फेम राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने अपनी लाडली बेटी के साथ बथुकम्मा त्योहार को पहली बार मनाया. खास अंदाज में सेलिब्रेट करने का वीडियो उपासना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर फैंस को खूबसूरत झलक दिखाई है.

बता दें कि रामचरण की पत्नी उपासना ने बेटी क्लिन कारा कोनिडेला के साथ त्योहार मनाने का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर खूबसूरत कैप्शन भी दिया. उपासना ने कैप्शन में लिखा 'लोग मुझे ऊर्जा देते हैं और मेरा परिवार मुझे शक्ति देता है. उपासना ने आगे लिखा 'दशहरा के इस शुभ दिन पर आइए सकारात्मकता फैलाने और सार्थक जीवन जीने के लिए अपने भीतर की शक्ति को प्रज्वलित करें'. 'दशहरा में हमने आज दादी की परंपरा को आगे चलाया, जिसका उद्देशय बालिका निलयम सेवा के साथ समाज में प्यारे परिवार के साथ मिलकर दया और खुशी को फैलाना है'. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ दशहरा भी लिखा.

वीडियो में रामचरण कूल टीशर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. वहीं, उपासना नीले रंग की सूट को पहनी नजर आ रही हैं. उपासना बेटी को गोद में लेकर बथुकम्मा फेस्टिवल सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. हालांकि नन्ही क्लिन का मुं उनकी मां ने दुपट्टे से ढके रखा. वीडियो में उपासना और राम बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में चिरंजीवी उनकी पत्नी सुरेखा के साथ ही एक्टर साई धर्म तेज भी नजर आए.

यह भी पढ़ें: Tiger Nagashwera Rao : साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ पैन-इंडिया फिल्म में काम करने पर बोली नूपुर सेनन- मैं गलत थी...

मुंबई: नवरात्रि, बथुकम्मा के साथ ही दशहरा फेस्टिवल को आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी सेलिब्रेट करने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया, सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज से भर गया है. इसी क्रम में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार 'आरआरआर' फेम राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने अपनी लाडली बेटी के साथ बथुकम्मा त्योहार को पहली बार मनाया. खास अंदाज में सेलिब्रेट करने का वीडियो उपासना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर फैंस को खूबसूरत झलक दिखाई है.

बता दें कि रामचरण की पत्नी उपासना ने बेटी क्लिन कारा कोनिडेला के साथ त्योहार मनाने का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर खूबसूरत कैप्शन भी दिया. उपासना ने कैप्शन में लिखा 'लोग मुझे ऊर्जा देते हैं और मेरा परिवार मुझे शक्ति देता है. उपासना ने आगे लिखा 'दशहरा के इस शुभ दिन पर आइए सकारात्मकता फैलाने और सार्थक जीवन जीने के लिए अपने भीतर की शक्ति को प्रज्वलित करें'. 'दशहरा में हमने आज दादी की परंपरा को आगे चलाया, जिसका उद्देशय बालिका निलयम सेवा के साथ समाज में प्यारे परिवार के साथ मिलकर दया और खुशी को फैलाना है'. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ दशहरा भी लिखा.

वीडियो में रामचरण कूल टीशर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. वहीं, उपासना नीले रंग की सूट को पहनी नजर आ रही हैं. उपासना बेटी को गोद में लेकर बथुकम्मा फेस्टिवल सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. हालांकि नन्ही क्लिन का मुं उनकी मां ने दुपट्टे से ढके रखा. वीडियो में उपासना और राम बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में चिरंजीवी उनकी पत्नी सुरेखा के साथ ही एक्टर साई धर्म तेज भी नजर आए.

यह भी पढ़ें: Tiger Nagashwera Rao : साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ पैन-इंडिया फिल्म में काम करने पर बोली नूपुर सेनन- मैं गलत थी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.