मुंबई : करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इस फिल्म को रिलीज होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. फिल्म की रिलीज की काउंट डाउन शुरू हो चुका है. फिल्म कब रिलीज होगी खबर के आखिरी में लिखा है. फिल्म के रिलीज होने के बाद भी आपको वो सीन नहीं देखने को मिलेंगे, जो हमने शेयर किए हैं.
दरअसल, फिल्म की रिलीज से पहले करण जौहर अपनी फिल्म पर लोगों का ध्यान लगाने के लिए एक के बाद एक बीटीएस वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. हाल ही में रणवीर सिंह के 36वें बर्थडे पर करण जौहर ने एक्टर संग रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट से बीटीएस तस्वीरें शेयर की थी. अब एक और बार करण ने वही काम किया है. करण ने जो वीडियो शेयर किया है, वो सॉन्ग तुम क्या मिले के सेट से लग रहा हैं.
इस वीडियो को करण जौहर के प्रोड्क्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में करण जौहर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और सॉन्ग तुम क्या मिले की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट दिख रहे हैं.
इस वीडियो में ज्यादातर सीन फिल्म से रिलीज हुए पहले रोमांटिक सॉन्ग तुम क्या मिले के नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि सफेद साड़ी पहने आलिया भट्ट कश्मीर की सफेद वादियों में शूट के दौरान गिरने से बची हैं. बता दें, सॉन्ग तुम क्या मिले कश्मीर में शूट हुआ है.
वहीं, वीडियो के बाकी हिस्से में करण जौहर और रणवीर सिंह की मस्ती देखी जा रही है. फिल्म के बारे में बता दें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी स्टारर फिल्म आगमी 28 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है.