मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'कल हो ना हो' (2003) बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. इस लव-स्टोरी फिल्म के निर्माता करण जौहर थे और फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था. 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'कल हो ना हो' ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब इस फिल्म के सीक्वेल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म 'रॉकेटमैन' फेम हॉलीवुड डायरेक्टर Dexter Fletcher इस फिल्म का दूसरा भाग यानि सीक्वेल बनाना चाहते हैं. इस हॉलीवुड डायरेक्टर ने इस फिल्म के दूसरे भाग बनाने की इच्छा जताने के साथ-साथ इसकी वजह भी बताई है.
दरअसल, Dexter Fletcher अपनी अपकमिंग फिल्म घोस्टेड (Ghosted) की प्रमोशन में बिजी हैं और इस दौरान दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म कल हो ना हो के सीक्वेल बनाने की बात अपने मन से निकाली है.
'कल हो ना हो 2' क्यों बनाना चाहता है हॉलीवुड डायरेक्टर?
जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह कोई बॉलीवुड फिल्म डायरेक्ट करना चाहते हैं, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, हां बिल्कुल. डायरेक्टर ने कहा, ' मैं ऐसा जरूर करना चाहूंगा, मैं कल हो ना हो 2 बनाना चाहूंगा, वो लड़का कौन है? मुझे नहीं पता, मैं इस फिल्म को पसंद करता हूं, डायरेक्टर ने शाहरुख खान और सैफ अली खान का नाम लिए जाने पर इनके साथ काम करने की इच्छा जताई.
फिल्म को मिले थे इतने अवार्ड
बता दें, साल 2003 में रिलीज फिल्म कल हो ना हो को करण जौहर ने लिखा था. इस फिल्म ने 2 नेशनल और 8 फिल्मफेयर अवार्ड जीते थे. करण जौहर ने बताया था कि इस फिल्म को डायरेक्ट ना करने का उन्हें बहुत पछतावा है.
ये भी पढे़ं : Jawan Wrap Up : गुडन्यूज! 'जवान' की शूटिंग खत्म, जानिए कब रिलीज होगी शाहरुख खान की एक्शन पैक्ड फिल्म