बेंगलुरु: सुपरहिट फिल्म 'कंतारा' के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि 'कंतारा 2' की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है. जल्द ही फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी. कंतारा' का निर्माण करने वाली हम्बल फिल्म्स ने फिल्म के 100 दिनों के जश्न के दौरान सीक्वल के निर्माण की घोषणा की थी. स्क्रिप्ट का काम मार्च के महीने में शुरू किया गया था. सूत्रों ने बताया कि टीम ने 'कंतारा' के सीक्वल की पटकथा को अंतिम रूप दे दिया है और निर्माता विजय किरागंदुर और अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं.
बता दें कि जब से कांतारा के दूसरे पार्ट की खबर फैली है, तभी से फैंस इसे लेकर एक्साइटेड हैं और बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ऋषभ शेट्टी के करीबी सूत्रों ने बताया कि फिल्म की टीम बारिश के बावजूद लोकेशन तलाश रही है. सूत्रों ने आगे बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म जून में फ्लोर पर जाएगी. इस बीच बता दें कि फिल्म के संगीतकार ने अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. अजनीश पिछले साल एक विवाद में भी थे, जब मलयालम बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने उन पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया था. इस लगाए गए आरोप के बाद उन्होंने उनके ट्रैक नवरसम से वराह रूपम गीत को हटा लिया था.
वहीं, कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी ने राजनीति में शामिल होने की बात पर हाल ही में अपना रुख स्पष्ट किया. उन्होंने प्रशंसकों से उनके सिनेमा का समर्थन करने की भी अपील की. ऋषभ शेट्टी ने पत्रकार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह राजनीति में शामिल यह एकदम झूठी खबर है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मुझे एक खास पार्टी के समर्थक के रूप में पेश किया है. मैं कभी भी राजनीति में नहीं जाऊंगा. (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें: Rishabh Shetty: कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा