ETV Bharat / entertainment

ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग: कपल ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, फैंस दे रहे जमकर बधाई - दिल्ली में ऋचा अली की शादी

Richa Chadha and Ali fazal's wedding: बॉलीवुड कपल ऋचा-अली ने खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं.

ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग
ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 2:37 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 5:15 PM IST

दिल्ली: ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग: बॉलीवुड कपल ऋचा-अली ने खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में ऋचा और अली बेहद खूबसूरत ग्लैमरस दिख रहे हैं. कपल के चेहरे पर शादी की फीलिंग वाला ग्लो साफ देखने को मिल रहा है.

कपल ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

कपल ने सोशल मीडिया पर थोड़ी देर पहले ही फैंस के लिए शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल रोमांटिक अंदाज में दिख रहा है. अली-ऋचा ने मैचिंग कॉस्ट्यूम पहना हुआ है. अली ने आइवरी कलर सेट तो वहीं, ऋचा ने पिंक शेड में लहंगा पहना हुआ है. ऋचा ने बालों को ओपन कर उन्हें कर्लिंग लुक दिया है.

'मोहब्बत मुबारक- तुमको भी'

ऋचा ने तस्वीरें शेयर कर अली के नाम लिखा है, 'मोहब्बत मुबारक'. वहीं अली ने भी यही तस्वीरें शेयर कर ऋचा के जवाब में भेजा है 'तुमको भी.'कपल को फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं. ज्यादातर फैंस ने कपल को कमेंट्स बॉक्स में फूल भेजे हैं. वहीं, कई सेलेब्स ने भी कपल को भर-भरकर बधाई दी है.

ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग लोगो
ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग लोगो

ऋचा ने शेयर की मेहंदी

कपल हाल ही में शादी के लिए राजधानी दिल्ली पहुंचा है. इससे पहले ऋचा ने अपने हाथों में मेहंदी फ्लॉन्ट की थी. एक्ट्रेस ने पार्लर से अपनी झलक दिखलाई थी. इससे पहले कपल ने दिल्ली पहुंचकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था.

ऋचा चड्ढा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक्ट्रेस अपनी शादी की मेहंदी और चूढ़ी फ्लॉन्ट कर रही हैं. ऋचा के हाथों पर मेहंदी से एआर (अली-ऋचा) लिखा हुआ है और दूसरे हाथ में कैट का मुंह बनाया हुआ है.

वहीं, कपल ने दिल्ली पहुंचकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे पेनडेमिक के दो सालों ने उनकी शादी को प्रभावित किया.

ऋचा-अली का वॉयस मैसेज

अली और ऋचा ने एक वीडियो पोस्ट साझा किया है, जिसमें कपल की तस्वीर के पीछे दोनों बारी-बारी से शादी में हुई देरी की वजह बता रहे हैं. पहले रिचा यह बोलते हुई शुरुआत करती हैं, ' दो साल पहले हमने एक-दूजे के करीब आए और तभी महामारी ने हमें घेर लिया और हमारी शादी और अन्य कामों पर विराम लगा दिया, बिल्कुल वैसे ही जैसे अन्य लोगों के काम पर, हम भी एक के बाद एक व्यक्तिगत परेशानियों से घिरे थे. हम सभी की तरह राहत की इस लहर का आनंद लें, हम अंत में अपने परिवारों और दोस्तों के साथ जश्न मना रहे हैं और हमारे मिले सभी आशीर्वादों के लिए बहुत ही आभारी हैं'.

दिल्ली में हो रही शादी

बता दें, अमृतसर में पैदा हुईं ऋचा की परवरिश दिल्ली में हुई है और इसलिए दिल्ली से उनका खास लगाव है. वहीं, अली लखनऊ के हैं. अब कपल ने शादी से पहले तीन प्री-वेडिंग फंक्शंस रखे हैं, जिसमें कॉकटेल, संगीत और मेहंदी पार्टी शामिल है. लॉकडाउन की वजह से इनकी शादी लंबे समय के लिए टल गई थी और अब दोनों 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : शनाया कपूर की मां महीप कपूर 40 की उम्र में दिखती हैं इतनी ग्लैमरस-गॉर्जियस, देखें तस्वीरें

दिल्ली: ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग: बॉलीवुड कपल ऋचा-अली ने खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में ऋचा और अली बेहद खूबसूरत ग्लैमरस दिख रहे हैं. कपल के चेहरे पर शादी की फीलिंग वाला ग्लो साफ देखने को मिल रहा है.

कपल ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

कपल ने सोशल मीडिया पर थोड़ी देर पहले ही फैंस के लिए शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल रोमांटिक अंदाज में दिख रहा है. अली-ऋचा ने मैचिंग कॉस्ट्यूम पहना हुआ है. अली ने आइवरी कलर सेट तो वहीं, ऋचा ने पिंक शेड में लहंगा पहना हुआ है. ऋचा ने बालों को ओपन कर उन्हें कर्लिंग लुक दिया है.

'मोहब्बत मुबारक- तुमको भी'

ऋचा ने तस्वीरें शेयर कर अली के नाम लिखा है, 'मोहब्बत मुबारक'. वहीं अली ने भी यही तस्वीरें शेयर कर ऋचा के जवाब में भेजा है 'तुमको भी.'कपल को फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं. ज्यादातर फैंस ने कपल को कमेंट्स बॉक्स में फूल भेजे हैं. वहीं, कई सेलेब्स ने भी कपल को भर-भरकर बधाई दी है.

ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग लोगो
ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग लोगो

ऋचा ने शेयर की मेहंदी

कपल हाल ही में शादी के लिए राजधानी दिल्ली पहुंचा है. इससे पहले ऋचा ने अपने हाथों में मेहंदी फ्लॉन्ट की थी. एक्ट्रेस ने पार्लर से अपनी झलक दिखलाई थी. इससे पहले कपल ने दिल्ली पहुंचकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था.

ऋचा चड्ढा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक्ट्रेस अपनी शादी की मेहंदी और चूढ़ी फ्लॉन्ट कर रही हैं. ऋचा के हाथों पर मेहंदी से एआर (अली-ऋचा) लिखा हुआ है और दूसरे हाथ में कैट का मुंह बनाया हुआ है.

वहीं, कपल ने दिल्ली पहुंचकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे पेनडेमिक के दो सालों ने उनकी शादी को प्रभावित किया.

ऋचा-अली का वॉयस मैसेज

अली और ऋचा ने एक वीडियो पोस्ट साझा किया है, जिसमें कपल की तस्वीर के पीछे दोनों बारी-बारी से शादी में हुई देरी की वजह बता रहे हैं. पहले रिचा यह बोलते हुई शुरुआत करती हैं, ' दो साल पहले हमने एक-दूजे के करीब आए और तभी महामारी ने हमें घेर लिया और हमारी शादी और अन्य कामों पर विराम लगा दिया, बिल्कुल वैसे ही जैसे अन्य लोगों के काम पर, हम भी एक के बाद एक व्यक्तिगत परेशानियों से घिरे थे. हम सभी की तरह राहत की इस लहर का आनंद लें, हम अंत में अपने परिवारों और दोस्तों के साथ जश्न मना रहे हैं और हमारे मिले सभी आशीर्वादों के लिए बहुत ही आभारी हैं'.

दिल्ली में हो रही शादी

बता दें, अमृतसर में पैदा हुईं ऋचा की परवरिश दिल्ली में हुई है और इसलिए दिल्ली से उनका खास लगाव है. वहीं, अली लखनऊ के हैं. अब कपल ने शादी से पहले तीन प्री-वेडिंग फंक्शंस रखे हैं, जिसमें कॉकटेल, संगीत और मेहंदी पार्टी शामिल है. लॉकडाउन की वजह से इनकी शादी लंबे समय के लिए टल गई थी और अब दोनों 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : शनाया कपूर की मां महीप कपूर 40 की उम्र में दिखती हैं इतनी ग्लैमरस-गॉर्जियस, देखें तस्वीरें

Last Updated : Sep 30, 2022, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.