मुंबई: ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो किसी भी बात पर अपने विचार रखने में पीछे नहीं हटतीं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसे पढ़कर फैंस समझ गए कि यह किसके लिए है. दरअसल ऋचा ने बिना नाम लिये अपनी पंगा को-स्टार कंगना रनौत पर निशाना साधा है. फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ऋचा का ये ट्वीट कंगना की हालिया बॉक्स ऑफिस फ्लॉप फिल्म 'तेजस' को लेकर है.
-
So choose kindness… https://t.co/KBQhXAVykp pic.twitter.com/B52E26xE46
— RichaChadha (@RichaChadha) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">So choose kindness… https://t.co/KBQhXAVykp pic.twitter.com/B52E26xE46
— RichaChadha (@RichaChadha) October 31, 2023So choose kindness… https://t.co/KBQhXAVykp pic.twitter.com/B52E26xE46
— RichaChadha (@RichaChadha) October 31, 2023
ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुलकर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में, अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'Karma Is Real'. जिसके बाद ऋचा ने दूसरे ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा था, 'कर्म कहते हैं, जैसा आप दूसरों के साथ करेंगे आपके साथ वैसा ही होगा'. इसीलिए हमेशा दयालु बने रहें. अब ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. और लोग अंदाज लगा रहे हैं कि ऋचा ने ये ट्वीट कंगना को लेकर किया है.
ट्वीट वायरल होने के बाद दोनों एक्ट्रेसेस के फैंस कमेंट सेक्शन में बहस करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'चलो, यह कर्म नहीं है; यह फैंस की उम्मीदें हैं, जिसने फिल्म को फ्लॉप कर दिया'. एक अन्य यूजर ने लिखा,'इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे कास्ट कर रहे हैं, कंटेट ही किंग है, जितनी जल्दी मेकर्स इस बात को समझेंगे उतना बेहतर होगा. एक ने लिखा,'कंगना का कर्म असली है'.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना की हालिया रिलीज 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है. यह फिल्म एक हवाई एक्शन फिल्म है, जिसमें कंगना रनौत इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर तेजस गिल का रोल प्ले कर रही हैं. आदिपुरुष, गणपथ, यारियां 2 और द वैक्सीन वॉर के बाद यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन केवल 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया जिससे इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.15 करोड़ रुपये हो गया है. यह फिल्म 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.
कंगना की पिछली हिट 'मणिकर्णिका' थी, जो 2019 में रिलीज हुई थी. अब कंगना अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी, जो भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ पर बेस्ड है. वहीं ऋचा पिछली बार 'फुकरे 3' में नजर आईं थी.