ETV Bharat / entertainment

सुशांत सिंह डेथ केस में रिहाई के दिन रिया चक्रवर्ती ने किया था डांस, कैदियों को बांटी थी मिठाई - रिया चक्रवर्ती डांस

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में नया खुलासा हुआ है. इस केस में चर्चित और एक्टर की पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने रिहाई के दिन जेल में डांस कर मिठाई बांटी थी.

सुशांत सिंह डेथ केस
सुशांत सिंह डेथ केस
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 9:45 AM IST

हैदराबाद : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के डेथ केस में एक्टर की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लिया गया था. जब सुशांत का साल 2020 में निधन हुआ था उस वक्त रिया चक्रवर्ती एक्टर सुशांत संग रिलेशन में थी. फिलहाल इस केस में रिया को जमानत मिल गई है और उनकी लाइफ धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. इधर, रिया को लेकर एक अजीबो गरीब खुालासा हुआ है. ह्यूमन राइट्स वकील सुधा भारद्वाज ने एक्ट्रेस के बारें में कुछ बातें बताई हैं.

वकील सुधा ने बताया है कि जेल में रहने के दौरान रिया ने किसी पर अपनी इमेज का रौब नहीं जमाया. वह कुछ ही दिन जेल में रहीं. वह उल्टा कैदियों संग खूब बातें करती थीं और जेल के आखिरी दिन तो उन्होंने जेल के अपने साथियों के लिए परफॉर्म (डांस) भी किया था.

बता दें, सुधा खुद एक मामले में पिछले साल दिसंबर में जेल से 3 साल की सजा काटकर बाहर आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में रिया को काफी नकारात्मक माहौल का सामना करना पड़ा था, बावजूद इसके एक्ट्रेस ने खुद को संभाले रखा.

रिया ने फेस किया कठिन समय

मीडिया की मानें तो, सुधा ने बताया है, 'सुशांत सिंह राजपूत केस पर उस वक्त काफी बवाल हो रहा था और हम उस वक्त बस यही कहते थे कि रिया को इस केस में बलि का बकरा बनाया जा रहा है. हमें इससे काफी दुख होता था, लेकिन फिर हमें खुशी हुई कि रिया को फिर एक स्पेशल सेल में रखा गया, उन्हें वहां इसलिए रखा गया ताकि वह टीवी ना देख पाएं क्योंकि लोग वहां टीवी खोलकर रखते थे, अपने बारे में इतना गलत सुनकर उन्हें काफी बुरा लगता था'.

रिहाई के दिन किया था डांस और बाटीं मिठाई

बता दें, जिस दिन रिया को जेल से रिहा किया जाना था उस दिन रिया बेहद खुश थीं. सुधा ने बताया कि वह लोगों से अच्छे से बात करती थीं. यहां तक कि वह बच्चों संग भी खूब फ्रेंडली थीं. सुधा ने बताया जिस दिन रिया को रिहाई मिल रही थी उस दिन उनके पास जितने भी पैसे थे उन्होंने जेल में मिठाई बांटी और हमारे कहने पर परफॉर्म भी किया था. गौरतलब है कि रिया को सुशांत केस में ड्रग्स मामले में बाइकुला जेल में रखा था. 28 दिनों के बाद एक्ट्रेस को रिहा कर दिया था.

ये भी पढे़ं : अली फजल ने की साजिद खान को 'बिग बॉस 16' से बाहर करने की मांग, शेयर किया ये पोस्ट

हैदराबाद : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के डेथ केस में एक्टर की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लिया गया था. जब सुशांत का साल 2020 में निधन हुआ था उस वक्त रिया चक्रवर्ती एक्टर सुशांत संग रिलेशन में थी. फिलहाल इस केस में रिया को जमानत मिल गई है और उनकी लाइफ धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. इधर, रिया को लेकर एक अजीबो गरीब खुालासा हुआ है. ह्यूमन राइट्स वकील सुधा भारद्वाज ने एक्ट्रेस के बारें में कुछ बातें बताई हैं.

वकील सुधा ने बताया है कि जेल में रहने के दौरान रिया ने किसी पर अपनी इमेज का रौब नहीं जमाया. वह कुछ ही दिन जेल में रहीं. वह उल्टा कैदियों संग खूब बातें करती थीं और जेल के आखिरी दिन तो उन्होंने जेल के अपने साथियों के लिए परफॉर्म (डांस) भी किया था.

बता दें, सुधा खुद एक मामले में पिछले साल दिसंबर में जेल से 3 साल की सजा काटकर बाहर आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में रिया को काफी नकारात्मक माहौल का सामना करना पड़ा था, बावजूद इसके एक्ट्रेस ने खुद को संभाले रखा.

रिया ने फेस किया कठिन समय

मीडिया की मानें तो, सुधा ने बताया है, 'सुशांत सिंह राजपूत केस पर उस वक्त काफी बवाल हो रहा था और हम उस वक्त बस यही कहते थे कि रिया को इस केस में बलि का बकरा बनाया जा रहा है. हमें इससे काफी दुख होता था, लेकिन फिर हमें खुशी हुई कि रिया को फिर एक स्पेशल सेल में रखा गया, उन्हें वहां इसलिए रखा गया ताकि वह टीवी ना देख पाएं क्योंकि लोग वहां टीवी खोलकर रखते थे, अपने बारे में इतना गलत सुनकर उन्हें काफी बुरा लगता था'.

रिहाई के दिन किया था डांस और बाटीं मिठाई

बता दें, जिस दिन रिया को जेल से रिहा किया जाना था उस दिन रिया बेहद खुश थीं. सुधा ने बताया कि वह लोगों से अच्छे से बात करती थीं. यहां तक कि वह बच्चों संग भी खूब फ्रेंडली थीं. सुधा ने बताया जिस दिन रिया को रिहाई मिल रही थी उस दिन उनके पास जितने भी पैसे थे उन्होंने जेल में मिठाई बांटी और हमारे कहने पर परफॉर्म भी किया था. गौरतलब है कि रिया को सुशांत केस में ड्रग्स मामले में बाइकुला जेल में रखा था. 28 दिनों के बाद एक्ट्रेस को रिहा कर दिया था.

ये भी पढे़ं : अली फजल ने की साजिद खान को 'बिग बॉस 16' से बाहर करने की मांग, शेयर किया ये पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.