ETV Bharat / entertainment

Nitin C Desai Passes away : इस पॉपुलर आर्ट डायरेक्टर ने किया सुसाइड, बॉलीवुड के तीनों खान संग कर चुके हैं काम

पॉपुलर आर्ट डायरेक्टर, प्रोड्क्शन डिजाइनर, प्रोड्यूसर और एक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने 58 साल की उम्र में सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.

Art Director Nitin Chandrakant Desai
पॉपुलर आर्ट डायरेक्टर,
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 12:45 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. पॉपुलर आर्ट डायरेक्टर, प्रोड्क्शन डिजाइनर, प्रोड्यूसर और एक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने 58 साल की उम्र में सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. अभी उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच नितिन देसाई के फिल्म स्टूडियो एनडी स्टूडियो करजत से उनका शव बरामद कर लिया है. नितिन देसाई को बतौर डायरेक्टर 'हेलो जय हिंद' और 'अजिंता' जैसी फिल्मों से जाना जाता है. बतौर प्रोड्यूसर देसाई ने 'राजा शिवाछत्रपति' और 'ट्रकबर स्वपन' से पहचान बनाई थी. वहीं, वह बॉलीवुड में आर्ट डायरेक्शन के लिए मशहूर थे.

बॉलीवुड और नितिन चंद्रकांत देसाई

नितिन देसाई ने बॉलीवुड में फिल्म परिंदा (1989), 1942 ए लव स्टोरी (1993), आ गले लग जा (1994), द्रोह काल (1994), ओह डार्लिंग, ये है इंडिया (1995), अकेले हम अकेले तुम (1995), द डॉन (1995), विजेता (1995), खामोशी- द म्यूजिकल (1995) और दिलजले (1996) समेत फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया था.

तीनों खान संग किया था काम

शाहरुख खान की बादशाह (1999) व देवदास (2002), आमिर खान की अकेले हम अकेले तुम (1995) व मेला (2000) और सलमान खान की फिल्म खामोशी- म्यूजिकल (1995) व 'हम दिल दे चुके सनम (1999) में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम कर चुके हैं.

इसके अलावा देसाई ने दोस्ताना, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, धन धना धन गोल, गांधी माय फादर, लगे रहो मुन्नाभाई, मुन्नाभाई एमबीबीएस और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी सुपरहिट फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. बता दें, इन सभी फिल्मों के सेट नितिन देसाई ने ही अपने एनडी स्टूडियो में सेट किये थे.

ये भी पढे़ं : Ravindra Mahajani passes away : बॉलीवुड पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, इस दिग्गज एक्टर का हुआ निधन

मुंबई : बॉलीवुड से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. पॉपुलर आर्ट डायरेक्टर, प्रोड्क्शन डिजाइनर, प्रोड्यूसर और एक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने 58 साल की उम्र में सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. अभी उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच नितिन देसाई के फिल्म स्टूडियो एनडी स्टूडियो करजत से उनका शव बरामद कर लिया है. नितिन देसाई को बतौर डायरेक्टर 'हेलो जय हिंद' और 'अजिंता' जैसी फिल्मों से जाना जाता है. बतौर प्रोड्यूसर देसाई ने 'राजा शिवाछत्रपति' और 'ट्रकबर स्वपन' से पहचान बनाई थी. वहीं, वह बॉलीवुड में आर्ट डायरेक्शन के लिए मशहूर थे.

बॉलीवुड और नितिन चंद्रकांत देसाई

नितिन देसाई ने बॉलीवुड में फिल्म परिंदा (1989), 1942 ए लव स्टोरी (1993), आ गले लग जा (1994), द्रोह काल (1994), ओह डार्लिंग, ये है इंडिया (1995), अकेले हम अकेले तुम (1995), द डॉन (1995), विजेता (1995), खामोशी- द म्यूजिकल (1995) और दिलजले (1996) समेत फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया था.

तीनों खान संग किया था काम

शाहरुख खान की बादशाह (1999) व देवदास (2002), आमिर खान की अकेले हम अकेले तुम (1995) व मेला (2000) और सलमान खान की फिल्म खामोशी- म्यूजिकल (1995) व 'हम दिल दे चुके सनम (1999) में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम कर चुके हैं.

इसके अलावा देसाई ने दोस्ताना, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, धन धना धन गोल, गांधी माय फादर, लगे रहो मुन्नाभाई, मुन्नाभाई एमबीबीएस और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी सुपरहिट फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. बता दें, इन सभी फिल्मों के सेट नितिन देसाई ने ही अपने एनडी स्टूडियो में सेट किये थे.

ये भी पढे़ं : Ravindra Mahajani passes away : बॉलीवुड पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, इस दिग्गज एक्टर का हुआ निधन
Last Updated : Aug 2, 2023, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.