ETV Bharat / entertainment

रश्मिका मंदाना समेत लालबागचा राजा दरबार में दिखे ये सेलेब्स, बप्पा के चरणों में लिया आशीर्वाद - अजय देवगन

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और अजय देवगन समेत कई स्टार्स ने मुंबई के 'लालबागचा राजा दरबार' में गणपति बप्पा के दर्शन किए. देखें

Etv Bharat रश्मिका मंदाना
Etv Bharatरश्मिका मंदाना
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 10:33 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड फिल्म 'गुडबाय' से हिंदी सिनेमा में एंट्री कर रहीं साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने मुंबई के 'लालबागचा राजा दरबार' में बप्पा के दर्शन किए. एक्ट्रेस को बप्पा के दर्शन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एक्ट्रेस को जैसे-तैसे बप्पा के चरणों तक पहुंचाया गया और दर्शन कराए गए. वहीं, रश्मिका मंदाना समेत कई स्टार्स ने यहां दर्शन किए. इसमें अजय देवगन अपने बेटे संग यहां पहुंचे थे और भी की स्टार्स यहां नजर आए. गणपति विसर्जन के दिन चल रहे हैं और सेलेब्स लालबागचा राजा दरबार में दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं.

रश्मिका मंदाना फिल्म 'गुडबाय' की प्रोड्यूसर एकता कपूर संग बप्पा के दर्शन करने पहुंची थीं. रश्मिका खूबसूरत जैकेट ड्रेस में यहां पहुंची थी और गणेश भगवान के दर्शन किये. इससे पहले रश्मिका ने फैंस से मुलाकात की थी और उनके संग तस्वीरें भी ली थी. वहीं, फैंस भी रश्मिका को देख काफी एक्साइटेड लग रहे थे.

बता दें, हाल ही में रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'गुडबाय' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर को काफी सराहना मिली है. यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

इधर, अजय देवगन ने भी बेटे संग कड़ी सिक्योरिटी के बीच बप्पा के दर्शन किये. अजय देवगन का यहां नीली शर्ट पहनकर आए थे. इससे पहले अजय देवगन की पत्नी काजोल ने भी बप्पा के दर्शन किए थे. इस दौरान काजोल अकेली थीं और पीली साड़ी में यहां पहुंचीं थी.

इसके अलावा फिल्म 'धोखा-राउंड द कॉर्नर' की टीम भी यहां बप्पा के दर्शन करने पहुंची थी. इसमें फिल्म की एक्ट्रेस खुशाली कुमार, अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार ने यहां गणपति बप्पा के दर्शन किये.

ये भी पढ़ें : रणबीर कपूर का बीफ पर बयान बना बवाल, 11 साल पहले एक्टर ने क्या कहा था, जानें

हैदराबाद: बॉलीवुड फिल्म 'गुडबाय' से हिंदी सिनेमा में एंट्री कर रहीं साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने मुंबई के 'लालबागचा राजा दरबार' में बप्पा के दर्शन किए. एक्ट्रेस को बप्पा के दर्शन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एक्ट्रेस को जैसे-तैसे बप्पा के चरणों तक पहुंचाया गया और दर्शन कराए गए. वहीं, रश्मिका मंदाना समेत कई स्टार्स ने यहां दर्शन किए. इसमें अजय देवगन अपने बेटे संग यहां पहुंचे थे और भी की स्टार्स यहां नजर आए. गणपति विसर्जन के दिन चल रहे हैं और सेलेब्स लालबागचा राजा दरबार में दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं.

रश्मिका मंदाना फिल्म 'गुडबाय' की प्रोड्यूसर एकता कपूर संग बप्पा के दर्शन करने पहुंची थीं. रश्मिका खूबसूरत जैकेट ड्रेस में यहां पहुंची थी और गणेश भगवान के दर्शन किये. इससे पहले रश्मिका ने फैंस से मुलाकात की थी और उनके संग तस्वीरें भी ली थी. वहीं, फैंस भी रश्मिका को देख काफी एक्साइटेड लग रहे थे.

बता दें, हाल ही में रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'गुडबाय' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर को काफी सराहना मिली है. यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

इधर, अजय देवगन ने भी बेटे संग कड़ी सिक्योरिटी के बीच बप्पा के दर्शन किये. अजय देवगन का यहां नीली शर्ट पहनकर आए थे. इससे पहले अजय देवगन की पत्नी काजोल ने भी बप्पा के दर्शन किए थे. इस दौरान काजोल अकेली थीं और पीली साड़ी में यहां पहुंचीं थी.

इसके अलावा फिल्म 'धोखा-राउंड द कॉर्नर' की टीम भी यहां बप्पा के दर्शन करने पहुंची थी. इसमें फिल्म की एक्ट्रेस खुशाली कुमार, अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार ने यहां गणपति बप्पा के दर्शन किये.

ये भी पढ़ें : रणबीर कपूर का बीफ पर बयान बना बवाल, 11 साल पहले एक्टर ने क्या कहा था, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.