हैदराबाद : संगीत जगत के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह चर्चा में हैं कि वह पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं. बादशाह और ईशा की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. यूजर्स में बातें चल रही हैं कि बादशाह अब दूसरी शादी करने जा रहे हैं. यह भी खुलासा हुआ है कि बादशाह-ईशा की मुलाकात एक पार्टी में हुई और कथित कपल बीते एक साल से एक-दूजे को डेट कर रहा है. अब इन खबरों के बीच बादशाह ने एक पोस्ट शेयर कर सब क्लीयर कर दिया है.
बादशाह ने फ्लॉन्ट की हार्ट रिंग
बादशाह ने डेटिंग की खबरों के बीच अपनी खूबसूरत तस्वीरें के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, 'बादशाह ने लिखा है, सबसे अच्छा आस-पास है, आपके खड़े होने का कोई मतलब नहीं, जब मैं नीचे बैठा हूं तो'. अब बादशाह के पोस्ट पर उनके फैंस के भी रिएक्शन आ रहे हैं. फैंस समझ रहे हैं कि बादशाह ने अपनी डेटिंग की खबरों के हरी झंडी दे दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बादशाह की टूटी पहली शादी
बता दें, लॉकडाउन के दौरान बादशाह और उनकी पत्नी जैसमीन के बीच अनबन सामने आई थी और दोनों को लेकर कहा जाने लगा था कि वे अलग हो गए हैं. उस वक्त जैसमीन पंजाब में रही थीं. बादशाह को शादी से एक बेटी जेस्मी ग्रेस मसीह सिंह हैं. मीडिया की मानें तो जैसमीन बेटी को लेकर लंदन शिफ्ट हो गई हैं.
ईशा रिखी के बारे में जानें
ईशा रिखी एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं और 29 साल की हैं. साल 2012 से वह पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं. मशहूर पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ संग फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' से रिखी ने पंजाबी फिल्मों में कदम रखा था.
अपने 10 साल के करियर में ईशा रिखी ने 9 फिल्मों में काम किया है. ईशा को पहली बार हिंदी फिल्म 'नवाबजादे' (2018) में देखा गया था. ईशा को पिछली बार फिल्म मिंडो तहसीलदारनी (2019) में जीतो के किरदार में देखा गया.
ये भी पढे़ं : इस बला की खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे रैपर बादशाह, आइए जानें कौन है ये हसीना