मुंबई: सालार में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी अपकमिंग फिल्म द गोट लाइफ को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे हैं. सालार में उनके को-स्टार रहे प्रभास भी उनकी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं और फिल्म से पृथ्वीराज का फर्स्ट लुक पोस्टर प्रभास ने ही रिलीज किया था. वहीं अब बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने द गोट लाइफ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इंस्टाग्राम पर द गोट लाइफ का पोस्टर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन लिखा,'द गोट लाइफ देखने लायक चीज है. यह फिल्म 10 अप्रेल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'द गोट लाइफ' एक सर्वाइवल थ्रिलर है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल प्ले कर रहे हैं. पिछले साल इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है और अब फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म सालार में पृथ्वीराज सुकुमारन ने बाहुबली स्टार प्रभास के साथ काम किया है. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर प्रभास ने शेयर किया था. और अब बॉलीवुड स्टार रणवीर ने 'द गोट लाइफ' का पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की तारीफ की है. और साथ ही प्रथ्वी को फिल्म के लिए बेस्ट विशेज भी दी हैं. इसके जवाब में सुकुमारन ने रणवीर को थैंक्यू कहा और लिखा,'थैंक्यू ब्रदर रणवीर सिंह'.
वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और कैप्शन लिखा,'टनल के आखिर में हमेशा लाइट होती है, इस बेहतरीन स्टोरी को 10 अप्रेल को बड़े पर्दे पर देखने जरूर जाएं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">