ETV Bharat / entertainment

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह को मिला खास सम्मान, टॉप हॉलीवुड एक्ट्रेस ने 'गली बॉय' को कहा All-Rounder - Ranveer Singh Red Sea Film Festival 2023

Red Sea Film Festival 2023: रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को एक खास सम्मान से नवाजा गया है. वहीं अमेरिकन एक्ट्रेस शेरोन स्टोन ने एक्टर को ऑल -राउंडर कहा है.

ु्ि
ुि्
author img

By ANI

Published : Dec 1, 2023, 11:15 AM IST

जेद्दा (सऊदी अरब): बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2023 में एक स्पेशल सम्मान पाकर अपने फैंस को गौरवान्वित किया है. 'सिम्बा' स्टार एक्ट्रेस शेरोन स्टोन के हाथों मेमेंटो मिला है. रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2023 की कई क्लिप सोशल मीडिया से सामने आई हैं. एक वीडियो में शेरोन रणवीर को स्टेज पर बुलाने से पहले उन्हें चिल्लाते हुए नजर आ रही हैं.

उन्होंने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे पहले भी रणवीर सिंह से मिलने का एक्साइमेंट रहा है. क्या शानदार लड़का है! वह वास्तव में एक ऑल-राउंडर क्रिएटिव जिनियस है.' शेरोन से प्रशंसा पाकर रणवीर मुस्कुराते नजर आए.

  • ”Thank you most of all to my beautiful fans. Your love and support have been my driving force, you inspire me to push my limits and strive for greatness.” - Ranveer 🥺♥️#RanveerSingh pic.twitter.com/k2k7bFbTQ9

    — Khadeejah❤️Ranveer (@KhadeejahRS) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सम्मान स्वीकार करने के बाद रणवीर ने हर मुश्किल वक्त में उनका समर्थन करने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मेरे प्यारे फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद. आपका प्यार और समर्थन मेरी प्रेरणा शक्ति रहा है. आपने मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और सच्चाई के उस क्षण को खोजने के लिए जो साथ दिया वो अमूल्य है.'

रेड सी फिल्म फेस्टिवल का तीसरा एडिशन गुरुवार को दुबई स्थित इराकी निर्देशक यासिर अल यासिरी की फंतासी 'एचडब्ल्यूजेएन' के वर्ल्ड प्रीमियर के साथ शुरू हुआ. वैरायटी के अनुसार, रणवीर के अलावा रेड कार्पेट पर विल स्मिथ, शेरोन स्टोन, बाज लुहरमन और कई अरबी सितारे दिखाई दिए. जेद्दा के रिट्ज कार्लटन होटल में आयोजित, उद्घाटन समारोह ने इस साल की थीम 'आपकी कहानी, आपका फेस्टिवल' रखी. यह फेस्टिवल 9 दिसंबर को खत्म होगा.

रणवीर की बात करें तो, वह अगले साल अपनी कई फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन करते दिखेंगे. वह रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा 'सिंघम अगेन' में सिम्बा की अपनी भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे, जिसमें उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर खान भी हैं. रणवीर फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

WATCH : अपने रोल आइकन जॉनी डेप से मिल रणवीर सिंह, बेस्टी संग लंदन में विंटर इन्जॉय कर रहीं दीपिका पादुकोण

जेद्दा (सऊदी अरब): बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2023 में एक स्पेशल सम्मान पाकर अपने फैंस को गौरवान्वित किया है. 'सिम्बा' स्टार एक्ट्रेस शेरोन स्टोन के हाथों मेमेंटो मिला है. रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2023 की कई क्लिप सोशल मीडिया से सामने आई हैं. एक वीडियो में शेरोन रणवीर को स्टेज पर बुलाने से पहले उन्हें चिल्लाते हुए नजर आ रही हैं.

उन्होंने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे पहले भी रणवीर सिंह से मिलने का एक्साइमेंट रहा है. क्या शानदार लड़का है! वह वास्तव में एक ऑल-राउंडर क्रिएटिव जिनियस है.' शेरोन से प्रशंसा पाकर रणवीर मुस्कुराते नजर आए.

  • ”Thank you most of all to my beautiful fans. Your love and support have been my driving force, you inspire me to push my limits and strive for greatness.” - Ranveer 🥺♥️#RanveerSingh pic.twitter.com/k2k7bFbTQ9

    — Khadeejah❤️Ranveer (@KhadeejahRS) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सम्मान स्वीकार करने के बाद रणवीर ने हर मुश्किल वक्त में उनका समर्थन करने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मेरे प्यारे फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद. आपका प्यार और समर्थन मेरी प्रेरणा शक्ति रहा है. आपने मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और सच्चाई के उस क्षण को खोजने के लिए जो साथ दिया वो अमूल्य है.'

रेड सी फिल्म फेस्टिवल का तीसरा एडिशन गुरुवार को दुबई स्थित इराकी निर्देशक यासिर अल यासिरी की फंतासी 'एचडब्ल्यूजेएन' के वर्ल्ड प्रीमियर के साथ शुरू हुआ. वैरायटी के अनुसार, रणवीर के अलावा रेड कार्पेट पर विल स्मिथ, शेरोन स्टोन, बाज लुहरमन और कई अरबी सितारे दिखाई दिए. जेद्दा के रिट्ज कार्लटन होटल में आयोजित, उद्घाटन समारोह ने इस साल की थीम 'आपकी कहानी, आपका फेस्टिवल' रखी. यह फेस्टिवल 9 दिसंबर को खत्म होगा.

रणवीर की बात करें तो, वह अगले साल अपनी कई फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन करते दिखेंगे. वह रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा 'सिंघम अगेन' में सिम्बा की अपनी भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे, जिसमें उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर खान भी हैं. रणवीर फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

WATCH : अपने रोल आइकन जॉनी डेप से मिल रणवीर सिंह, बेस्टी संग लंदन में विंटर इन्जॉय कर रहीं दीपिका पादुकोण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.