ETV Bharat / entertainment

WATCH : अपने रोल आइकन जॉनी डेप से मिल रणवीर सिंह, बेस्टी संग लंदन में विंटर इन्जॉय कर रहीं दीपिका पादुकोण - रणवीर दीपिका

Ranveer Singh And Deepika Padukone : सऊदी अरब में अपने रोल आइकन और हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप से मिलकर इमोशनल हुए रणवीर सिंह तो वहीं, दीपिका पादुकोण लंदन में अपनी बेस्टी संग विंटर वेकेशन का मजा ले रही हैं.

Ranveer Singh
रणवीर सिंह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 10:21 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर बार-बार खबरें आती रहती हैं. रणवीर-दीपिका लाख दफा ट्रोल होने के बाद भी कपल गोल सेट करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने अपनी शादी की 5वीं सालगिरह देश से बाहर जाकर मनाई थी. अब रणवीर सिंह रेड सी फिल्म फेस्टिवल से चर्चा में हैं तो वहीं, दीपिका पादुकोण अपनी बेस्टी संग लंदन में इन्जॉय कर रही हैं.

रणवीर सिंह ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप को अपना आइकन बताया और कहा कि वह उनकी काम को काफी समय से फॉलो कर रहे हैं. रणवीर ने कहा, मेरे अच्छे सर, मैं आपके काम को Edward Scissorhands और What's Eating Grap फिल्मों से फॉलो कर रहा हूं, आज आपके सामने हूं, बड़ा फक्र महसूस हो रहा है, जो आपने बिना जाने-पहचाने में मुझे सिखाया है, उसके लिए धन्यवाद, आप ट्रांसफॉर्मेशन के मास्टर, वर्सेटिलिटी हैं, आपसे बहुत कुछ सीखा. बता दें, रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह को हॉलीवुड पर्सनैलिटी शरोन स्टोन ने अवार्ड से नवाजा है.

बेस्टी संग लंदन में दीपिका

दूसरी तरफ बॉलीवुड के खिलजी रणवीर सिंह की स्टार वाइफ दीपिका पादुकोण लंदन में अपनी बेस्टी संग विंटर का लुत्फ उठा रही हैं. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेस्टी संग तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दीपिका को विंटर कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है. दीपिका ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, मेरी गर्ल्स, स्नेहा रामचंदर, दिव्या नारायण.

Deepika Padukone
लंदन में अपनी सहेलियों संग दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह और दीपिका का वर्कफ्रंट

बता दें, दीपिका पादुकोण को पिछली बार फिर 'जवान' में शाहरुख खान के साथ देखा गया था. अब दीपिका पादुकोण फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी. वहीं, रणवीर सिंह ने पिछली बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ काम किया था. अब रणवीर सिंह फिल्म सिंघम अगेन में अपने सिम्बा रोल से चर्चा में हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में स्पॉट, 'पद्मावती' को देख बोले फैंस- Just Looking Like A Wow...

हैदराबाद : बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर बार-बार खबरें आती रहती हैं. रणवीर-दीपिका लाख दफा ट्रोल होने के बाद भी कपल गोल सेट करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने अपनी शादी की 5वीं सालगिरह देश से बाहर जाकर मनाई थी. अब रणवीर सिंह रेड सी फिल्म फेस्टिवल से चर्चा में हैं तो वहीं, दीपिका पादुकोण अपनी बेस्टी संग लंदन में इन्जॉय कर रही हैं.

रणवीर सिंह ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप को अपना आइकन बताया और कहा कि वह उनकी काम को काफी समय से फॉलो कर रहे हैं. रणवीर ने कहा, मेरे अच्छे सर, मैं आपके काम को Edward Scissorhands और What's Eating Grap फिल्मों से फॉलो कर रहा हूं, आज आपके सामने हूं, बड़ा फक्र महसूस हो रहा है, जो आपने बिना जाने-पहचाने में मुझे सिखाया है, उसके लिए धन्यवाद, आप ट्रांसफॉर्मेशन के मास्टर, वर्सेटिलिटी हैं, आपसे बहुत कुछ सीखा. बता दें, रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह को हॉलीवुड पर्सनैलिटी शरोन स्टोन ने अवार्ड से नवाजा है.

बेस्टी संग लंदन में दीपिका

दूसरी तरफ बॉलीवुड के खिलजी रणवीर सिंह की स्टार वाइफ दीपिका पादुकोण लंदन में अपनी बेस्टी संग विंटर का लुत्फ उठा रही हैं. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेस्टी संग तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दीपिका को विंटर कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है. दीपिका ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, मेरी गर्ल्स, स्नेहा रामचंदर, दिव्या नारायण.

Deepika Padukone
लंदन में अपनी सहेलियों संग दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह और दीपिका का वर्कफ्रंट

बता दें, दीपिका पादुकोण को पिछली बार फिर 'जवान' में शाहरुख खान के साथ देखा गया था. अब दीपिका पादुकोण फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी. वहीं, रणवीर सिंह ने पिछली बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ काम किया था. अब रणवीर सिंह फिल्म सिंघम अगेन में अपने सिम्बा रोल से चर्चा में हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में स्पॉट, 'पद्मावती' को देख बोले फैंस- Just Looking Like A Wow...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.