हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' से चर्चा में हैं. इस फिल्म को रिलीज होने में अब दो हफ्ते भी नहीं बचे हैं. फिल्म 'एनिमल' में रणबीर का खूंखार अवतार नजर आ रहा है. एनिमल का ट्रेलर लोड हो रहा है और वह आगामी 23 नवंबर को रिलीज होगा. इससे पहले रणबीर कपूर का खाकी वर्दी में एक फोटो वायरल हो रहा है. रणबीर कपूर को खाकी वर्दी में देख उनके फैंस के बीच खलबली मच गई है. वहीं, इस तस्वीर को देख रणबीर कपूर के फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या रणबीर भी सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं. इस फोटो में रणबीर कपूर एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं इस वायरल तस्वीर का क्या है सच ?
फैंस को पसंद आया रणबीर कपूर का कॉप लुक
रणबीर कपूर के इस कॉप लुक के सोशल मीडिया पर वायरल होते फैंस बेचैन हो गए हैं. रणबीर के फैंस उन्हें पहली बार कॉप लुक में देख बेहद एक्साइटडेड हैं और उनके इस लुक पर 10/10 नंबर दे रहे हैं. आप देख सकते हैं कि रणबीर अपने कॉप लुक में खाकी वर्दी में तावदार मूंछ में डैशिंग लग रहे हैं. इस पर एक फैन ने लिखा है, रणबीर प्लीज आप भी सिंगम अगेन में आ जाओ' . एक फैन ने लिखा है, रणबीर को कॉप लुक में कम से कम एक फिल्म तो करनी चाहिए, वह काफी अच्छे दिख रहे हैं'. एक फैन लिखता है, झूठ नहीं बोल रहा यार खाकी वर्दी में रणबीर कपूर मस्त लग रहे हैं, लव यू आरके. वहीं, कई फैंस ऐसे हैं जो यह कयास लगा रहे हैं कि रणबीर का फिल्म सिंघम अगेन में कैमियो देखा जा सकता है.
क्या है वायरल तस्वीर का सच?
बता दें, इस वायरल तस्वीर का सच यह है कि कि रणबीर कपूर और रोहित शेट्टी ने एक विज्ञापन के लिए कोलेबरेशन किया है. जी हां, यह एक विज्ञापन के शूटिंग सेट से वायरल हुई तस्वीर है. वैसे, इस तस्वीर के बाद हमें और रणबीर के फैंस को इंतजार है कि रोहित एक्टर रणबीर के साथ कॉप फिल्म करें. फिलहाल रोहित अपनी कॉप फिल्म सिंघम अगेन से चर्चा में हैं औ वहीं रणबीर अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जो आगामी 1 दिसंब को रिलीज होने जा रही हैं.