मुंबई : एनिमल स्टार रणबीर कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. रणबीर ने मौजूदा साल में अपनी एक्शन और खूर-खराबे वाली फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल किया है कि अब लोग उन्हें अगला सुपरस्टार बताने लगे हैं. रणबीर की इस मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 दिनों में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, एनिमल की सफलता के बाद रणबीर कपूर न्यूयॉर्क में अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी करने गए हुए हैं. वहां से अब रणबीर कपूर की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में वह एक मिस्ट्री गर्ल संग दिख रहे हैं. आइए जानते हैं कौन यह मिस्ट्री गर्ल.
कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रणबीर कपूर की इस तस्वीर में दिखने वाली लड़की के साथ एक्टर ने डिनर किया है. देखते ही देखते यह तस्वीर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई है. स्टार वाइफ आलिया भट्ट को छोड़ आखिर रणबीर कपूर किस लड़की के साथ डिनर कर रहे हैं. चलिए हम आपको बताते हैं. दरअसल, रणबीर कपूर के साथ दिखने वाली यह लड़की कोई आम लड़की नहीं है, बल्कि बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त, जोकि यूएस में ही रहती हैं.
![Ranbir Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-12-2023/20313440_1.png)
बता दें, त्रिशाला ने सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ यह तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में रणबीर और त्रिशाला का लुक देखते ही बन रहा है. शायद ही आपको पता हो कि त्रिशाला के फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर हैं. वहीं, रणबीर ने त्रिशाल के स्टार पिता संजय दत्त की बायोपिक संजू में उनका किरदार भी किया है. ऐसे में रणबीर कपूर, त्रिशाला के लिए और भी खास एक्टर हो गये हैं. बता दें, संजू ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 586 करोड़ का बिजनेस किया था.
एनिमल से पहले रणबीर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म संजू ही थी.