मुंबई : बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में दुबई वेकेशन पर गए थे. यहां से कपल ने तो कोई तस्वीरें शेयर नहीं की थी, लेकिन कपल के फैंस लगातार उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. बीते दिन रणबीर-आलिया की नाइट डेट से एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें कपल ऑल ब्लैक लुक में डैपर लग रहा था. रणबीर-आलिया की इस डेट नाइट की इस खूबसूरत तस्वीर को उनके फैंस ने खूब इधर से उधर शेयर किया था. अब एक बार फिर रणबीर और आलिया की दुबई वेकेशन से तस्वीर सामने आई है.
दुबई से वायरल हुई इस तस्वीर में एक बार फिर रणबीर-आलिया को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है, लेकिन इस बार कपल सुपर कूल लुक में नजर आ रहा है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दुबई के एक मॉल में एक फैन के साथ नजर आ रहे हैं. रणबीर-आलिया के लुक की बात करें तो, रणबीर ने ब्लैक पैंट पर ब्लैक टी-शर्ट के साथ कैप पहनी हुई और आंखों डार्क क्लासिक सनग्लास लगाया हुआ है.
वहीं, आलिया ने भी ब्लैक टी-शर्ट पर शॉर्ट्स लेगिंग और आंखों पर चश्मा चढ़ाया हुआ है. आलिया ने राउंड गोल्ड ईयररिंग्स भी पहने हुए हैं और एक कॉम्फी बैग शॉल्डर पर हैंग किया हुआ है. आलिया-रणबीर का लुक देखते ही बन रहा है. रणबीर के हाथ में एक शॉपिंग बैग भी लगा हुआ है.
रणबीर-आलिया वर्कफ्रंट
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की पहले बात करें तो हाल ही में एक्टर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म एनिमल की शूटिंग खत्म हुई है. इस फिल्म में रणबीर के साथ के साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. वहीं, इस फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम रोल में होंगे. यह फिल्म आागामी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
इधर, आलिया भट्ट की बात करें तो आलिया फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में वह वंडर वुमन गैल गडौट और जेमी डोर्नन संग दिखेंगी. यह फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.