हैदराबाद : रामनवमी के पावन-पुनीत मौके पर देश में धार्मिक आस्था का माहौल है और चारों ओर एक-दूसरे को शुभकामनाएं पहुंचाई जा रही है. इस खास अवसर पर फिल्मी सेलेब्स ने भी अपने फैंस को रामनवमी की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए भेजी हैं और उनके मंगल जीवन की कामना की है. यह सिलसिला 30 मार्च की सुबह से लगातार जारी है. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत, साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव हंसिका मोटवानी, जैकी श्रॉफ समेत कई सितारों ने रामनवमी के मौके पर सोशल मीडिया पर आस्था के पोस्ट शेयर किए हैं. वहीं, इस दिन कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान स्टारर धार्मिक फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर भी जारी हुआ है.
![Rama Navami 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18121497_1.png)
कंगना रनौत ने भगवान राम के परिवार संग उनकी तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को रामवमी की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव खूबसूरत एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अब शादीशुदा हो चुकी हैं और उन्होंने अब शादी के बाद पहली बार अपने घर में कंजकें बुलाकर रामनवमी की पूजा की और उन्हें हलवा पूड़ी और चने का प्रसाद खिलाया.
![Rama Navami 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18121497_2.png)
जैकी श्रॉफ ने भगवान राम की तस्वीर शेयर कर फैंस को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन आदि स्टार ने भी अपने फैंस को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं.
![Rama Navami 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18121497_t.png)
![Rama Navami 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18121497_3.png)
![Rama Navami 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18121497_4.png)
बता दें, फिल्मी दुनिया भले ही कितनी चकाचौंध से ही क्यों ना भरी हो, लेकिन स्टार्स भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति अपना आस्था समय-समय पर दिखाते रहते हैं. रामनवमी के इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हमारी ओर से रामनवमी की शुभकामनाएं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">