हैदराबाद : मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर से वर्ल्ड फेमस हुए साउथ एक्टर राम चरण इन दिनों अपनी जिंदगी के खूबसूरत दिनों में हैं. पहला तो यह है कि उनकी फिल्म 'आरआरआर' ने ऑस्कर में जीत दर्ज की और दूसरा वह शादी के 11 साल बाद पिता बनने जा रहे हैं. राम चरण ने साल 2012 में नॉन फिल्मी ब्रैकग्राउंड से आने वालीं बिजनेसवुमन उपासना कामिनेनी कोनिडेला से शादी रचाई थी. अब कपल अपनी पहली संतान के स्वागत की तैयारी कर रहा है. हाल ही में कपल दुबई के लिए रवाना हुआ था और वहां बेबी शावर का प्रोग्राम किया. अब वहां से कपल के बेबी शावर का खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया आई हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बेबी शावर का खूबसूरत वीडियो
उपासना ने अपने बेबी शावर की तस्वीरों का एक वीडियो कोलाज शेयर किया है, जिसे देखने के बाद पता चलता है कि कपल ने कितने खूबसूरत नजारे के बीच यह शानदार प्रोग्राम किया है. वहीं, बीच किनारे राम चरण और उपासना ने अपना रोमांटिक फोटोशूट कराया है और वही, इस बेबी शावर में कपल के कई रिश्तेदार,दोस्त और करीबी नजर आ रहे हैं.
बता दें, इस वीडियो में रात में बार में पार्टी भी की गई हैं जिसमें यह तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. वहीं, राम चरण और उपासना अपने बेबी शावर के प्रोग्राम में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में उपासना ने अपने देर से प्रेग्नेंट होने पर बड़ी बात कही थी. उपासना ने कहा था कि उन्होंने मां बनने का ऑप्शन तब चुना जब उन्हें जरूरत थी ना कि समाज की जरूरत के हिसाब से उन्हों यह कदम उठाया. वैसे देखा जाए तो उपासना की इस बात में काफी दम है.
ये भी पढे़ं : Ram Charan : US फैंस ने सेलिब्रेट किया RRR स्टार राम चरण का बर्थडे, हवा में पेश किया ये शानदार नजारा