ETV Bharat / entertainment

Krrish 4 : जानें कब शुरू होगी ऋतिक रोशन की 'क्रिस 4' की शूटिंग, एक्टर के पिता ने मिलाया 'पठान' के डायरेक्टर से हाथ - कृष 4 और करण मल्होत्रा

Krrish 4 : ऋतिक रोशन के फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्म कृष 4 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. साथ ही यह भी क्लियर हो गया है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी. वहीं, इस फिल्म के लिए राकेश रोशन ने 'पठान' के डायरेक्टर से हाथ मिलाया है.

Krrish 4
ऋतिक रोशन
author img

By

Published : May 1, 2023, 2:15 PM IST

Updated : May 1, 2023, 2:25 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो और ग्रीक गॉड कहे जाने वाले मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन के फैंस बेताब बैठे हैं. स्टार के फैंस को इंतजार है कि फिल्म 'क्रिस 4' कब शुरू होगी और कब तक पर्दे पर आएगी. अब फैंस को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. जी हां, कृष 4 को लेकर कई सारी अपडेट सामने आई हैं. इसमें फिल्म की शूटिंग के शुरू होने से लेकर इस फिल्म को एक्टर के पिता राकेश रोशन किन-किन का सहारा लेंगे, जैसी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर राकेश रोशन ने फिल्म शमशेरा के डायरेक्टर करण मल्होत्रा और पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद से हाथ मिलाया है. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 के तीसरी तिमाही, यानि सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. वहीं, सामने आई अपडेट में कहा जा रहा है कि राकेश रोशन इस फिल्म को एडवांस लेवल पर बनाने जा रहे हैं. इसके लिए राकेश रोशन ने शमशेरा के डायरेक्टर करण मल्होत्रा और पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हाथ मिलाया है.

अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म को राकेश रोशन 'वॉर' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले नौजवान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद संग प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे, लेकिन मेकर्स की ओर से इसपर अभी किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है और ना ही उन्होंने इस जानकारी का खंडन किया है.

लेकिन एक बात तो तय है कि ऋतिक के फैंस इस खबर के बाद और भी ज्यादा बेचैन होने वाले हैं. बता दें, कृष और कृष 2 से ऋतिक रोशन ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. अब देखना है कि ऋतिक रोशन कृष 4 से क्या धमाका करने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : Pooja Hegde : सलमान खान को तो बोल दिया लेकिन इस सुपरस्टार को भैया नहीं बोलना चाहतीं पूजा हेगड़े, जानें कौन है वो?

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो और ग्रीक गॉड कहे जाने वाले मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन के फैंस बेताब बैठे हैं. स्टार के फैंस को इंतजार है कि फिल्म 'क्रिस 4' कब शुरू होगी और कब तक पर्दे पर आएगी. अब फैंस को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. जी हां, कृष 4 को लेकर कई सारी अपडेट सामने आई हैं. इसमें फिल्म की शूटिंग के शुरू होने से लेकर इस फिल्म को एक्टर के पिता राकेश रोशन किन-किन का सहारा लेंगे, जैसी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर राकेश रोशन ने फिल्म शमशेरा के डायरेक्टर करण मल्होत्रा और पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद से हाथ मिलाया है. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 के तीसरी तिमाही, यानि सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. वहीं, सामने आई अपडेट में कहा जा रहा है कि राकेश रोशन इस फिल्म को एडवांस लेवल पर बनाने जा रहे हैं. इसके लिए राकेश रोशन ने शमशेरा के डायरेक्टर करण मल्होत्रा और पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हाथ मिलाया है.

अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म को राकेश रोशन 'वॉर' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले नौजवान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद संग प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे, लेकिन मेकर्स की ओर से इसपर अभी किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है और ना ही उन्होंने इस जानकारी का खंडन किया है.

लेकिन एक बात तो तय है कि ऋतिक के फैंस इस खबर के बाद और भी ज्यादा बेचैन होने वाले हैं. बता दें, कृष और कृष 2 से ऋतिक रोशन ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. अब देखना है कि ऋतिक रोशन कृष 4 से क्या धमाका करने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : Pooja Hegde : सलमान खान को तो बोल दिया लेकिन इस सुपरस्टार को भैया नहीं बोलना चाहतीं पूजा हेगड़े, जानें कौन है वो?

Last Updated : May 1, 2023, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.