ETV Bharat / entertainment

Jailer: वर्ल्डवाइड 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज रजनीकांत की 'जेलर', फैंस हुए क्रेजी, फिल्म देखने भारत पहुंचा जापानी कपल - रजनीकांत फिल्म रिलीज

Jailer in Cinema NOW : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर 'थलाइवा' के फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है और वहीं जापान के ओसाका से एक कपल भारत रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए स्पेलशली आया है.

Jailer
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 10:05 AM IST

हैदराबाद : 'थलाइवा' रजनीकांत के फैंस के लिए आज 10 अगस्त का दिन किसी होली और दिवाली त्योहार से कम नहीं है, क्योंकि आज रजनीकांत स्टारर ब्लैक एक्शन कॉमेडी फिल्म 'जेलर' उनके फैंस के हवाले हो गई है. फिल्म 'जेलर' को लेकर देशभर में कितना क्रेज है, सोशल मीडिया पर साफ दिख रहा है. यहां तक कि आज 10 अगस्त के दिन बेंगलुरू और चेन्नई में ऑफिस की छुट्टी तक डिक्लेयर की हुई है. वहीं, अपनी फिल्म 'जेलर' की रिलीज से एक दिन पहले रजनीकांत हिमालय की ओर निकल गए हैं और रजनीकांत को 10 अगस्त की सुबह देहरादून एयरपोर्ट पर फैंस के बीच स्पॉट किया गया है. इधर, रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को लेकर फैंस के बीच क्या क्रेज आइए देखते हैं.

दुनियाभर में रिलीज हुई जेलर

बता दें, रजनीकांत पूर दो साल बाद पर्दे पर फिल्म जेलर के साथ लौटे हैं. फिल्म आज दुनियाभर की 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो गई है. वहीं, अकेले तमिलनाडु में 800 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज हुई है. रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए ओसाका (जापान) का एक कपल इंडिया आया है और साथ ही जेलर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर बहुत एक्साइटेड है.

भारत आया जापानी कपल

इतना ही नहीं इस जापानी कपल ने थलाइवा से मुलाकात की और उन्हे एक जापानी शॉल भेंट भी किया. मीडिया में दिए इंटरव्यू में इस कपल ने बताया है कि जापान में इंडियन फिल्म एक दिन देर से रिलीज होती है, लेकिन हम इंतजार नहीं कर सकते थे, इसलिए भारत आ गए. हम वो सब देखना और फील करना चाहते हैं जो भारतीय थिएटर्स में रजनीकांत की फिल्म को लेकर हुड़दंग होता है.

नेलसन निर्देशित फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन, मोहनलाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में दुनियाभर में रिलीज हुई है.

ये भी पढ़ें : Advance Booking में बजा 'जेलर' का डंका, 'गदर 2'- OMG 2 को छोड़ा पीछे, अब 'पठान' को पछाड़ेगा 'थालइवा'?

हैदराबाद : 'थलाइवा' रजनीकांत के फैंस के लिए आज 10 अगस्त का दिन किसी होली और दिवाली त्योहार से कम नहीं है, क्योंकि आज रजनीकांत स्टारर ब्लैक एक्शन कॉमेडी फिल्म 'जेलर' उनके फैंस के हवाले हो गई है. फिल्म 'जेलर' को लेकर देशभर में कितना क्रेज है, सोशल मीडिया पर साफ दिख रहा है. यहां तक कि आज 10 अगस्त के दिन बेंगलुरू और चेन्नई में ऑफिस की छुट्टी तक डिक्लेयर की हुई है. वहीं, अपनी फिल्म 'जेलर' की रिलीज से एक दिन पहले रजनीकांत हिमालय की ओर निकल गए हैं और रजनीकांत को 10 अगस्त की सुबह देहरादून एयरपोर्ट पर फैंस के बीच स्पॉट किया गया है. इधर, रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को लेकर फैंस के बीच क्या क्रेज आइए देखते हैं.

दुनियाभर में रिलीज हुई जेलर

बता दें, रजनीकांत पूर दो साल बाद पर्दे पर फिल्म जेलर के साथ लौटे हैं. फिल्म आज दुनियाभर की 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो गई है. वहीं, अकेले तमिलनाडु में 800 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज हुई है. रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए ओसाका (जापान) का एक कपल इंडिया आया है और साथ ही जेलर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर बहुत एक्साइटेड है.

भारत आया जापानी कपल

इतना ही नहीं इस जापानी कपल ने थलाइवा से मुलाकात की और उन्हे एक जापानी शॉल भेंट भी किया. मीडिया में दिए इंटरव्यू में इस कपल ने बताया है कि जापान में इंडियन फिल्म एक दिन देर से रिलीज होती है, लेकिन हम इंतजार नहीं कर सकते थे, इसलिए भारत आ गए. हम वो सब देखना और फील करना चाहते हैं जो भारतीय थिएटर्स में रजनीकांत की फिल्म को लेकर हुड़दंग होता है.

नेलसन निर्देशित फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन, मोहनलाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में दुनियाभर में रिलीज हुई है.

ये भी पढ़ें : Advance Booking में बजा 'जेलर' का डंका, 'गदर 2'- OMG 2 को छोड़ा पीछे, अब 'पठान' को पछाड़ेगा 'थालइवा'?
Last Updated : Aug 10, 2023, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.