ETV Bharat / entertainment

Rajanikanth: CM योगी के पैर छूने पर बुरे फंसे सुपरस्टार रजनीकांत, ट्रोलर्स ने लगाई 'थलाइवा' की जमकर क्लास - रजनीकांत योगी आदित्यनाथ

'जेलर' सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. बीते कुछ दिन पहले थलाइवर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम के पैर भी छूए. उनका ये पैर छूना कई लोगों को अच्छा नहीं लगा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. आइए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया के रिएक्शन्स पर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 12:19 PM IST

हैदराबाद: रजनीकांत जो फिलहाल 'जेलर' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की. सुपरस्टार अभिनेता का अपनी कार से बाहर आने और योगी आदिनाथ के सामने झुककर उनके पैर छूने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसे लेकर नेटिजन्स के बीच एक बड़ी बहस छिड़ गई है. जैसे ही यह वीडियो एक एजेंसी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, कई लोगों ने रजनीकांत के इस कदम पर नाराजगी व्यक्त की.

सुपरस्टार रजनीकांत का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैर छूने जहां कुछ लोगों का दिल छू गया, वहीं कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. वहीं, कई लोगों ने सही करार दिया है. कई नेटिजन्स ने दोनों के उम्र को लेकर कमेंट किया है. एक ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए, '72 साल के रजनीकांत 51 साल के योगी आदित्यनाथ के पैर छू रहे हैं.'

नेटिजन्स के Reactions
एक दूसरे यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर आपत्ति जताते हुए कहा है, 'योगी आदित्यनाथ की उम्र सिर्फ 51 साल है और रजनीकांत की उम्र 72 साल. आखिर ऐसा क्या हुआ कि रजनी को योगी के पैर छूने पड़े? यहा रजनी का कद कहां चला गया? तो वह सुपरस्टार रजनीकांत है या नहीं हैं. या फिर वे सिर्फ शिवाजी राव गायकवाड़ हैं. सुपरस्टार शर्म करो.'

एक दूसरे यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, 'लिबरल के लिए दुखद दिन. योगी जी के पैर छूते सुपर स्टार रजनीकांत.'

एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'रजनीकांत 72 साल के हैं, योगी 51 साल के हैं. एक बुजुर्ग आदमी एक युवा नेता के पैर क्यों छू रहा है? आज उसने सारा सम्मान खो दिया.'

पैर छूने पर खुश हुए फैंस
वहीं, कई फैंस ने हो रहे हंगामे पर टिप्पणी किया है. एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'योगी आदित्यनाथ- 51 - राजनीतिज्ञ, रजनीकांत - 72 - अभिनेता. योगी एक भिक्षु हैं, उनके पैर छूने में कुछ भी गलत नहीं है.'

  • Rajinikanth is 72 and Yogi is 51 in terms of age.

    Training my mind to see this video as "gesture of respect, acknowledgment, or a customary cultural gesture."

    I really hope he takes wise decision in the future! pic.twitter.com/n9ESGig3gN

    — Vani Buddhavarapu (@BuddhavarapuV) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक और यूजर ने लिखा है, 'उम्र के मामले में रजनीकांत 72 साल के हैं और योगी 51 साल के हैं. इस वीडियो को 'सम्मान, स्वीकृति, या एक पारंपरिक सांस्कृतिक संकेत' के रूप में देखने की जरूरत है.'

रजनीकांत की 'जेलर' ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. यह दुनिया भर के बॉक्स-ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी तमिल फिल्म बन गई है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: रजनीकांत जो फिलहाल 'जेलर' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की. सुपरस्टार अभिनेता का अपनी कार से बाहर आने और योगी आदिनाथ के सामने झुककर उनके पैर छूने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसे लेकर नेटिजन्स के बीच एक बड़ी बहस छिड़ गई है. जैसे ही यह वीडियो एक एजेंसी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, कई लोगों ने रजनीकांत के इस कदम पर नाराजगी व्यक्त की.

सुपरस्टार रजनीकांत का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैर छूने जहां कुछ लोगों का दिल छू गया, वहीं कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. वहीं, कई लोगों ने सही करार दिया है. कई नेटिजन्स ने दोनों के उम्र को लेकर कमेंट किया है. एक ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए, '72 साल के रजनीकांत 51 साल के योगी आदित्यनाथ के पैर छू रहे हैं.'

नेटिजन्स के Reactions
एक दूसरे यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर आपत्ति जताते हुए कहा है, 'योगी आदित्यनाथ की उम्र सिर्फ 51 साल है और रजनीकांत की उम्र 72 साल. आखिर ऐसा क्या हुआ कि रजनी को योगी के पैर छूने पड़े? यहा रजनी का कद कहां चला गया? तो वह सुपरस्टार रजनीकांत है या नहीं हैं. या फिर वे सिर्फ शिवाजी राव गायकवाड़ हैं. सुपरस्टार शर्म करो.'

एक दूसरे यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, 'लिबरल के लिए दुखद दिन. योगी जी के पैर छूते सुपर स्टार रजनीकांत.'

एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'रजनीकांत 72 साल के हैं, योगी 51 साल के हैं. एक बुजुर्ग आदमी एक युवा नेता के पैर क्यों छू रहा है? आज उसने सारा सम्मान खो दिया.'

पैर छूने पर खुश हुए फैंस
वहीं, कई फैंस ने हो रहे हंगामे पर टिप्पणी किया है. एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'योगी आदित्यनाथ- 51 - राजनीतिज्ञ, रजनीकांत - 72 - अभिनेता. योगी एक भिक्षु हैं, उनके पैर छूने में कुछ भी गलत नहीं है.'

  • Rajinikanth is 72 and Yogi is 51 in terms of age.

    Training my mind to see this video as "gesture of respect, acknowledgment, or a customary cultural gesture."

    I really hope he takes wise decision in the future! pic.twitter.com/n9ESGig3gN

    — Vani Buddhavarapu (@BuddhavarapuV) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक और यूजर ने लिखा है, 'उम्र के मामले में रजनीकांत 72 साल के हैं और योगी 51 साल के हैं. इस वीडियो को 'सम्मान, स्वीकृति, या एक पारंपरिक सांस्कृतिक संकेत' के रूप में देखने की जरूरत है.'

रजनीकांत की 'जेलर' ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. यह दुनिया भर के बॉक्स-ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी तमिल फिल्म बन गई है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.