मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल्स तक, हर तरफ कपल के ही चर्चें हैं. फैंस को उस पल का इंतजार है जब कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सामने आएंगी. सालों से एक-दूसरे को जानने वाले परी और राघव ने इसी साल मई में सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. इससे पहले कपल को मार्च में एक साथ स्पॉट किया गया. इसके बाद दोनों को कई इवेंट्स में एक-साथ कैमरे में कैद किया गया. हालांकि, दोनों ने अपनी डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी साध रखी, लेकिन उनके हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज ने लगभग सभी को यह संकेत दे दिया था कि वे रिलेशनशिप में हैं. फिर क्या, लोग कपल के बारे में जानने के लिए इंटरनेट का सहारा लेने लगे और उनके एजुकेशन, लव स्टोरी से लेकर उनके करियर तक के बारे में सर्च करने लगें.
परिणीति चोपड़ा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. परी की स्कूली शिक्षा की बात करें तो दिवा ने अंबाला के जाने-माने स्कूल कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से पूरी की है. अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के तुरंत बाद, अपने आगे की पढ़ाई के लिए 'केसरी' एक्ट्रेस इंग्लैंड चली गईं और वहां के फेमस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री हासिल की. 17 साल की उम्र में अपने पढ़ाई के दौरान परी ने कुछ समय के लिए फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए काम करने का फैसला किया था.
वैसे तो आपने परिणीति को गाते हुए भी सुना होगा. परिणीति हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगर भी हैं. उन्होंने म्यूजिक में बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की है. यह डिग्री यह दर्शाती है कि परी को म्यूजिक से कितना प्यार है. 2009 में अपने देश वापस लौट आई और यहां आकर यशराज फिल्म्स कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप की. उस दौरान वह बैंड बाजा बारात के प्रमोशन पर काम कर रही थी, तब उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें फिल्म में भी हाथ आजमाना चाहिए. फिर क्या, परी ने डमी ऑडिशन दी और लेडीज 'वर्सेस रिकी बहल' अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद एक्ट्रेस पीछे मुड़कर वापस नहीं देखीं. हालांकि, परीणति एक्ट्रेस बनने से पहले इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं.
राघव का एजुकेशन
परिणीति के बाद होने वाले दूल्हे के एजुकेशन के बारे में बात करें तो दिल्ली का रहने वाले राघव ने अपनी स्कूली शिक्षा राजधानी से ही की. वहीं, स्कूल के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सटी में एडमिशन लिया और वहां, से बेचलर ऑफिस कॉमर्स और सीए की पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए और वहां लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अपनी हायर एजुकेशन कम्पलिट की.