ETV Bharat / entertainment

South Actor : इस साउथ एक्टर ने लिया 150 बच्चों को गोद, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी हुए इसके मुरीद - लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्ट

'कंचना' फेम स्टार राघव लॉरेंस ने 150 बच्चों को गोद लिया. उन्होंने इन बच्चों के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है. राघव के इस नेक काम से एक्टर अल्लू अर्जुन भी खूब प्रभावित हुए हैं.

Raghava Lawrence
राघव लॉरेंस
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 3:46 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड स्टार-निर्देशक और कोरियोग्राफर राघव लॉरेंस अपने नेक कामों के लिए सुर्खियों में छाए रहते हैं. कुछ दिन पहले ही राघव ने बीमार चल रहे प्रोड्यूसर वीए दुरई की आर्थिक मदद की थी. इस नेक काम के बाद राघव ने एक और सराहनीय काम किया है. वह वर्तमान में 150 बच्चों को गोद लेने और उन्हें शिक्षा प्रदान करने का वादा करने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके इस काम से न केवल उनके फैंस, बल्कि 'पुष्पा' फेम एक्टर अल्लू अर्जुन भी प्रभावित हुए हैं.

राघव लॉरेंस ने गोद लिए गए 150 बच्चों संग सेल्फी क्लिक की है, जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है. इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए राघव ने कैप्शन दिया है, 'रुद्रन ऑडियो लॉन्च से 150 बच्चों को गोद लेने और उन्हें एक नए वेंचर के रूप में शिक्षा देने की खबर शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. मुझे आप सभी के आशीर्वाद की आवश्यकता है'. राघव के इस तस्वीर ने सभी का दिल जीत लिया है. इस पोस्ट ने अल्लू अर्जुन को भी प्रभावित किया है. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट बॉक्स में 'रिस्पेट' लिखा है. उन्होंने पहले भी अपने लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत कई बच्चों और युवाओं का समर्थन किया था.

  • I’m extremely happy to share the news of adopting 150 children and provide them with education as a new venture from rudhran audio launch. I need all your blessings #Serviceisgod 🙏🏼 pic.twitter.com/lSwns10Grs

    — Raghava Lawrence (@offl_Lawrence) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह तस्वीर उनकी आगामी फिल्म रुद्रन (तेलुगु में 'रुद्रुडु' शीर्षक) के लिए ऑडियो लॉन्च पार्टी के दौरान क्लिक की गई है. उन्होंने किसी भी तेलुगु भाषी बच्चे से आग्रह किया है कि जिसे भी स्कूल के लिए फीस के लिए परेशानी हो रही है या जिसे दिल की सर्जरी की आवश्यकता है, वह तुरंत लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्ट से संपर्क करें. इसके अलावा राघव, रजनीकांत और सूर्या के बाद प्रोड्यूसर वीए दुराई को आर्थिक मदद देने को लेकर भी चर्चा में हैं. उन्होंने उनके इलाज के लिए तीन लाख की राशि दान की.

यह भी पढ़ें : Raghava Lawrence : रजनीकांत-सूर्या के बाद बीमार प्रोड्यूसर की मदद के लिए आगे आया ये साउथ एक्टर, इलाज के लिए दी इतनी रकम

हैदराबाद : टॉलीवुड स्टार-निर्देशक और कोरियोग्राफर राघव लॉरेंस अपने नेक कामों के लिए सुर्खियों में छाए रहते हैं. कुछ दिन पहले ही राघव ने बीमार चल रहे प्रोड्यूसर वीए दुरई की आर्थिक मदद की थी. इस नेक काम के बाद राघव ने एक और सराहनीय काम किया है. वह वर्तमान में 150 बच्चों को गोद लेने और उन्हें शिक्षा प्रदान करने का वादा करने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके इस काम से न केवल उनके फैंस, बल्कि 'पुष्पा' फेम एक्टर अल्लू अर्जुन भी प्रभावित हुए हैं.

राघव लॉरेंस ने गोद लिए गए 150 बच्चों संग सेल्फी क्लिक की है, जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है. इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए राघव ने कैप्शन दिया है, 'रुद्रन ऑडियो लॉन्च से 150 बच्चों को गोद लेने और उन्हें एक नए वेंचर के रूप में शिक्षा देने की खबर शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. मुझे आप सभी के आशीर्वाद की आवश्यकता है'. राघव के इस तस्वीर ने सभी का दिल जीत लिया है. इस पोस्ट ने अल्लू अर्जुन को भी प्रभावित किया है. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट बॉक्स में 'रिस्पेट' लिखा है. उन्होंने पहले भी अपने लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत कई बच्चों और युवाओं का समर्थन किया था.

  • I’m extremely happy to share the news of adopting 150 children and provide them with education as a new venture from rudhran audio launch. I need all your blessings #Serviceisgod 🙏🏼 pic.twitter.com/lSwns10Grs

    — Raghava Lawrence (@offl_Lawrence) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह तस्वीर उनकी आगामी फिल्म रुद्रन (तेलुगु में 'रुद्रुडु' शीर्षक) के लिए ऑडियो लॉन्च पार्टी के दौरान क्लिक की गई है. उन्होंने किसी भी तेलुगु भाषी बच्चे से आग्रह किया है कि जिसे भी स्कूल के लिए फीस के लिए परेशानी हो रही है या जिसे दिल की सर्जरी की आवश्यकता है, वह तुरंत लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्ट से संपर्क करें. इसके अलावा राघव, रजनीकांत और सूर्या के बाद प्रोड्यूसर वीए दुराई को आर्थिक मदद देने को लेकर भी चर्चा में हैं. उन्होंने उनके इलाज के लिए तीन लाख की राशि दान की.

यह भी पढ़ें : Raghava Lawrence : रजनीकांत-सूर्या के बाद बीमार प्रोड्यूसर की मदद के लिए आगे आया ये साउथ एक्टर, इलाज के लिए दी इतनी रकम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.